27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बदले जा रहे जले ट्रांसफॉर्मर

नहीं बदले जा रहे जले ट्रांसफाॅर्मर अधिक लोड के कारण महीनों पहले जला था ट्रांसफाॅर्मरउत्तरी मुखिया सह पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष ने अनुमंडल पदाधिकारी से की शिकायतप्रतिनिधि, पकरीबरावांप्रखंड मुख्यालय के बाजार में देवी स्थान के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर अधिक लोड की वजह से कई महीने पहले से जला पड़ा है. इसके कारण उस ट्रांसफाॅर्मर से […]

नहीं बदले जा रहे जले ट्रांसफाॅर्मर अधिक लोड के कारण महीनों पहले जला था ट्रांसफाॅर्मरउत्तरी मुखिया सह पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष ने अनुमंडल पदाधिकारी से की शिकायतप्रतिनिधि, पकरीबरावांप्रखंड मुख्यालय के बाजार में देवी स्थान के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर अधिक लोड की वजह से कई महीने पहले से जला पड़ा है. इसके कारण उस ट्रांसफाॅर्मर से जुड़े उपभोक्ता वर्तमान समय में अंधेरे में रात गुजार रहे हैं. उपभोक्ताओं ने कई बार इस संबंध में विभाग को इसकी सूचना दी. परंतु, किसी अधिकारी ने आज तक इसकी सुध नहीं ली. गांव के लोगों की माने तो इस ट्रांसफाॅर्मर पर सैकड़ों उपभोक्ताओं का कनेक्शन है. जबकि, विभाग यहां मात्र 63केबी का ही ट्रांसफाॅर्मर लगाया है, जो क्षमता के अनुरूप नहीं है़ इधर, उत्तरी पंचायत के मुखिया सह 20 सूत्री अध्यक्ष शकील अहमद ने मामले की शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से करते हुए बताया कि महीनों पहले जले ट्रांसफाॅर्मर को बदलने को लेकर दर्जनों बार कंनीय अभियंता के मोबाइल नंबर 7763814359 व सहायक अभियंता के मोबाइल नंबर 7763814358 पर संपर्क किया गया. लेकिन, दोनों अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं. महीनों से उपभोक्ता बिजली कार्यालय का खाक छान रहे हैं. गांव के लोगों की माने तो सौ केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाने पर ही सही तरीके से बिजली मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें