शहर में बढ़ी चोरी की घटनाएं घटनाओं से व्यापारियों में दहशत व निराशा ठंड बढ़ते ही चोर गिरोह हुए सक्रिय, नहर पर बढ़ी घटनाएं अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस को नहीं मिल रही सफलताप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिला मुख्यालय में 15 दिनों के भीतर चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है़ ठंड बढ़ने के साथ ही दुकानों व घरों में चोरी करनेवाले गिरोह सक्रिय हो गये है़ं आये दिन किसी न किसी घर या दुकान में चोरी होने की घटना हो रही है. पुलिस इस पर अंकुश लगाने में विफल रही है. चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. गुरुवार की रात भी चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए मुफस्सिल थाने से सटे दो दुकानों का ताला तोड़ कर हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर लिया. घटना के विरोध में दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की व पुलिस पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया़ चोरों ने मुफस्सिल थाना भवन से सटे सीताराम प्रसाद के किराना दुकान का भी ताला तोड़ कर 10 हजार रुपये नकद व 20 हजार रुपये से अधिक मूल्य के कीमती सामान चुरा लिया़ चोरों ने किराना दुकान से सटे संजय वर्मा का विक्की जेवरात दुकान में भी ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया़ परंतु, ताला टूटने के बाद भी उसे सफलता हाथ नहीं लगी़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से व्यवसायियों व स्थानीय लोगों में दहशत व निराशा का माहौल है़ स्थानीय लोगों ने बताया कि ठंड बढ़ने के बाद पुलिस की गश्त भी कम हो गयी है़ इसके परिणाम स्वरूप थाना से सटे दुकानों में चोरी की घटना हुई़ चोरों ने एक दिन पहले ही नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया हनुमान नगर मुहल्ले में भी छठ पूजा के खाली मकान का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया. इससे पहले भी नहर पर स्थित एक जेवरात व एक सीडी कैसेट दुकान में सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया था़ न्यू एरिया, मिर्जापुर, नवीन नगर, पटेल नगर, गढ़ पर क्षेत्रों में ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है़ इससे पहले भी चोरों ने जॉन डीयर ट्रैक्टर शोरूम, टीवीएस बाइक शोरूम का ताला तोड़ने के साथ ही डीएम कोठी के समीप खड़े कई वाहनों से बैटरी खोल कर चुरा लिया था़ इससे पहले भी चोरों ने रविवार की रात संकट मोचन के समीप शिवम किराना दुकान का तीन दरवाजा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था़ मुफस्सिल थाने के समीप 6 नवंबर को चोरों ने समीर टेलीकॉम में चोरी की घटना को अंजाम देकर मोबाइल, लैपटॉप व 40 हजार रुपये नकद चुरा लिये थे़ बढ़ी सेंधमारी की घटनाएंपिछले दो महीनों में जिले में सेंधमारी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. ताला तोड़ कर चोरी करने वाले गिरोह अब दुकान की दीवार तोड़ कर सामान चोरी कर रहे है़ं इससे पहले भी चोरों ने थाना रोड में नोकिया केयर शोरूम में सेंधमारी कर तीन लाख से अधिक मूल्य का मोबाइल चुरा लिया था़ चोरों ने मोबाइल दुकान, हार्डवेयर दुकान, कंप्यूटर दुकान आदि को अपना सॉफ्ट टारगेट बना रखा है़ इससे पहले दो नवंबर को चोरों ने ड्यूटी पर तैनात डॉ सुधीर मोहन कंठ के वाहन से एक मोबाइल व 35 सौ रुपये नकद चुरा लिया था़ दो दिन पहले ही उचक्कों ने सोनारपट्टी रोड में पुल पार करने के दौरान दो राहगीरों से मोबाइल व नकदी छीन लिया था़ भले ही ऐसे मामलों की पुलिस थानों में रपट नहीं लिखवायी जाती है़ परंतु, ऐसी बढ़ती घटनाओं से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है़ थानेदारों को दिये गये सख्त निर्देश चोरी और सेंधमारी की घटनाओं को रोकने के लिए सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिये गये है़ रात में पेट्रोलिंग तेज करने की बात कही गयी है़ कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों पर कार्रवाई की जायेगी़ विकास बर्मन, पुलिस अधीक्षक
BREAKING NEWS
शहर में बढ़ी चोरी की घटनाएं
शहर में बढ़ी चोरी की घटनाएं घटनाओं से व्यापारियों में दहशत व निराशा ठंड बढ़ते ही चोर गिरोह हुए सक्रिय, नहर पर बढ़ी घटनाएं अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस को नहीं मिल रही सफलताप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिला मुख्यालय में 15 दिनों के भीतर चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है़ ठंड बढ़ने के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement