Advertisement
गोवर्द्धन पर पशुधन की हुई पूजा
नवादा कार्यालय : गुरुवार को गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर जिले भर के पशुपालकों ने अपने अपने पशुओं की पूजा की़ शहर के गोवर्द्धन मंदिर में पशुपालक विमल यादव, सोनी देवी, अर्चना केशरी आदि ने पशुधन की टीका, रोड़ी लगाने के साथ ही आरती दिखा कर पूजा अर्चना की व पशुधन से हमेशा सहयोग बनाये […]
नवादा कार्यालय : गुरुवार को गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर जिले भर के पशुपालकों ने अपने अपने पशुओं की पूजा की़ शहर के गोवर्द्धन मंदिर में पशुपालक विमल यादव, सोनी देवी, अर्चना केशरी आदि ने पशुधन की टीका, रोड़ी लगाने के साथ ही आरती दिखा कर पूजा अर्चना की व पशुधन से हमेशा सहयोग बनाये रखने की कामना की़ इस मौके पर कई स्थानों पर अपने पशुओं को विभिन्न अंदाज में सजाया गया था़
रजौली प्रतिनिधि के अनुसार, गुरुवार को गोवर्धन पूजा पूरे क्षेत्र में हर्षांल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर गौ-पालकों ने गुरुवार की सुबह उठ कर गौ की पूजा अर्चना किया. बताया जाता है कि अस मौके पर लोग अपने-अपने पशुओं को नहला कर उन्हें सजा कर उनकी पूजा करते हैं.
वारिसलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, गुरुवार को गोवर्द्धन पूजा श्रद्धाभक्ति से मनाया गया. इस दौरान पशुपालकों ने सुबह से ही अपने-अपने जानवरों को स्नान करा कर पूजा किया. पशुपालकों द्वारा मिट्टी के दीये से रंगों का छाप जानवरों पर लगा कर उन्हें सजाया. पशुपालकों ने पूजा कर पशुओं के निरोग रहने व पशुधन की निरंतर वृद्धि की कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement