– डीएसपी के नेतृत्व में ढाबे में छापेमारी
हिसुआ : मटूक बिगहा गांव के समीप हिसुआ–नवादा पथ पर स्थित झुरी ढाबे में डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने अंगरेजी शराब और वीयर बरामद किया. ढाबे में अवैध तरीके से अंगरेजी शराब व वीयर बेचने का धंधा चलाया जा रहा था. मौके पर ढाबे के संचालक प्रवीण कुमार उर्फ झुरी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ढाबा से 375 एमएल की 20 शराब की बोतल व 22 वीयर की बोतल बरामद किया गया. थानाध्यक्ष उमाशंकर ने बताया कि ढाबे में अवैध रूप से शराब बेचने और वीयर पिलाने का व्यवसाय चल रहा था. लगातार इसकी शिकायतें आ रहा थी.
रविवार की देर शाम छापेमारी में सही तथ्य सामने आया. छापेमारी में डीएसपी शहरयार अख्तर, थानाध्यक्ष उमाशंकर, एसआइ दिलीप कुमार सहित पुलिस बल व सैंप के जवान शामिल थे.