नवादा : महीनों से अपहृत बेटे की बरामदगी व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिता ने एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो से न्याय की गुहार लगायी है. हालांकि, घटना को लेकर जब नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई तो पिता ने कोर्ट का शरण लिया. कोर्ट के आदेश पर ही नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
घटना के बाद से दूसरी बार पिता बेटे की बरामदगी व अपहरण कर्ताओं की गिरफ्तारी की गुहार लगाने एसपी के दरबार में पहुंचे. कोर्ट में दर्ज परिवाद संख्या 861/13 के अनुसार, अकरबपुर थाना क्षेत्र के बरेव निवासी संजय कुमार नवादा शहर के फल गली निवासी लखन साव के मकान में किराये पर गोदाम ले रखा था.
3 मई, 2013 को उसका बेटा विनीत कुमार अकेले नवादा पहुंचा और रोज की तरह फुटपाथ पर फल का दुकान लगाया, लेकिन शाम होने के बाद वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.
गोदाम के मालिक लखन साव से पूछा गया, तो उसने किराये की मांग की व गोदाम में अपना ताला भी लगा रखा था. बेटे के बारे में पूछने पर उसने किराया देने के बाद बताने की बात कही. दूसरे दिन पुत्र से मोबाइल पर बात भी करायी. इसके बाद से कोई बात नहीं हुई. पीड़ित पिता ने बताया कि अनुसंधानकर्ता के कार्यो से असंतोष जाहिर कर उसने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है.