नरहट (नवादा) : पहले से मिल रहा पेंशन को फिलहाल बंद कर दिया गया है. लाभुकों को उचित कारण नहीं बताया जा रहा है. फलस्वरूप प्रतिदिन पेंशन वितरण स्थल पर दर्जनों लाभुक चक्कर लगा रहे हैं. इनका कोई सुधि लेने वाला नहीं है.
सभी प्रकार के पेंशन में अनियमितता बरती जा रही है. इन सभी मामलों को लेकर शुक्रवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ने बीडीओ उमा शंकर चौधरी को आवेदन देकर पेंशन से वंचित लाभुकों की सूची बना कर विशेष कैंप आयोजित कर पेंशन देने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर नौ सितंबर को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जायेगा.