नवादा न्यूज : टिकोडीह गांव में बंधक बने युवकों को छुड़ाने गयी थी पुलिस
पुलिस पर हमला, हवलदार समेत कई पुलिसकर्मी हो गये थे घायल35 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, कौआकोल.
मंगलवार की देर शाम कौआकोल थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव टिकोडीह में कथित रूप से धनबाद के कुछ लोगों को बंधक बनाये जाने की सूचना पर पहुंची कौआकोल थाना की पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. इसमें हवलदार अरुण कुमार रावत सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. इस घटना के बाद नवादा एसपी के निर्देश पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में पकरीबरावां पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार व कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ गांव में छापेमारी की. मंगलवार की देर रात और बुधवार को टिकोडीह गांव में छापेमारी कर घटना में शामिल सात महिलाओं समेत 32 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि घटना को लेकर कौआकोल थाना में पदस्थापित पीटीसी धनंजय कुमार के लिखित बयान के आधार पर कौआकोल थाना कांड संख्या-160/25 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में 35 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिसिया कार्रवाई के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है.क्या है मामलाबता दें कि मंगलवार की देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे टीकोडीह गांव में वैवाहिक समारोह में विवाद उत्पन्न हुआ. विवाद को सुलझाने गयी पुलिस टीम पर अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टिकोडीह गांव निवासी तैयब मियां के पुत्र की बारात 20 अप्रैल को नेमतुल धमनी गांव गयी थी. वहां वर व वधू पक्ष के बीच विवाद हो गया था. 22 अप्रैल को टिकोडीह गांव में तैयब मियां के घर वर-वधु का स्वागत समारोह था. इसमें दुल्हन पक्ष के नेमतुल धमनी से कुछ लोग भी आये थे. इसी बीच शाम को दोनों पक्षों के बची कुछ बातों को लेकर कहासुनी शुरू हो गयी. बात इतनी बढ़ी कि तैयब मियां के घर में पहले से मौजूद रहे धनबाद से आये रिश्तेदारों ने मारपीट कर दी. इसके बाद टिकोडीह गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्हें कथित रूप से बंधक बना लिया.
सूचना पर पहुंची थी पुलिसइसकी सूचना 112 आपातकालीन पुलिस टीम को दी गयी. सूचना के बाद कौआकोल थाना की पुलिस पहुंची गयी. वहां ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें हवलदार अरुण कुमार रावत समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं, घायल हवलदार अरुण कुमार रावत को बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, टीकोडीह गांव में सन्नाटा छाया हुआ है. अधिकतर नौजवान घर छोड़कर फरार हो गये हैं. गांव में बुजुर्ग व बच्चे नजर आ रहे हैं, जबकि पुलिस शांति का महौल कायम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

