10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकरी नदी में पानी बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ी

रोह : सकरी नदी में पानी बढ़ने के कारण लोगों को परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड क्षेत्र के करीब 50 हजार आबादी का नवादा पहुंचाना मुश्किल हो गया है. नदी में पानी बढ़ने से पांच पंचायतों के गांववालों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. इस नदी में पानी नहीं रहने पर लोगों को […]

रोह : सकरी नदी में पानी बढ़ने के कारण लोगों को परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड क्षेत्र के करीब 50 हजार आबादी का नवादा पहुंचाना मुश्किल हो गया है. नदी में पानी बढ़ने से पांच पंचायतों के गांववालों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

इस नदी में पानी नहीं रहने पर लोगों को नवादा पहुंचने में आसानी होती थी. कुंज के समीप सकरी नदी पैदल या वाहनों से पार कर लोग आसानी से गोसाईं बिगहा होते हुए नवादा पहुंच जाते थे. लेकिन दोतीन दिनों से नदी में पानी आने के कारण मुश्किल हो गया है.

नदी में पानी आने से लोगों को रोह होते हुए लगभग तीस किमी की दूरी तय कर नवादा पहुंचना पड़ रहा है. इस कारण मरूई, भट्टा, कुंज, ओहारी, सिउर, डुमरी पंचायतों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुंज गोसाईं बिगहा के बीच सकरी नदी पर पुल बनाने की मांग वर्षो से किया जा रहा है. नवादा सांसद भोला सिंह के प्रयास से पुल बनाने की स्वीकृति भी मिल चुकी है.

लेकिन अब तक पुल बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है. इसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने सकरी नदी पर पुल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों जिला प्रशासन से मांग की है. अन्यथा आंदोलन करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें