10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाड़ू व चप्पल लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं

विद्युत आपूर्ति को लेकर मिर्जापुर के लोगों ने नवादा–जमुई मार्ग किया जाम नवादा : नगर के मिर्जापुर स्थित कई मुहल्लों में पिछले चार दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप रहने के बाद स्थानीय लोगों में सोमवार को आक्रोश फूट पड़ा. और सैकड़ों की संख्या में महिला–पुरुष नवादा–जमुई मार्ग को जाम कर उग्र प्रदर्शन करने लगे. महिलाओं […]

विद्युत आपूर्ति को लेकर मिर्जापुर के लोगों ने नवादाजमुई मार्ग किया जाम

नवादा : नगर के मिर्जापुर स्थित कई मुहल्लों में पिछले चार दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप रहने के बाद स्थानीय लोगों में सोमवार को आक्रोश फूट पड़ा. और सैकड़ों की संख्या में महिलापुरुष नवादाजमुई मार्ग को जाम कर उग्र प्रदर्शन करने लगे. महिलाओं ने हाथों में झाड़ू चप्पल लेकर प्रदर्शन की.

इस क्षेत्र के मिर्जापुर, गांधी नगर तथा कन्हाई नगर की विद्युत आपूर्ति कादिरगंज फीडर से जोड़ दिया गया था. इसके बाद से अक्सर विद्युत आपूर्ति बाधित रहने लगी. स्थानीय निवासी शारदा देवी, सकली देवी, प्रमीला देवी आदि ने बतायी कि यदा कदा जब विद्युत रहती है तो वोल्टेज लो रहती है.

लोगों के घंटों प्रदर्शन के बाद कोई पदाधिकारी उक्त स्थल पर नहीं पहुंच सके. विरोध प्रदर्शन के कारण सैंकड़ों कांवरिया का वाहन भी जाम का शिकार हुआ. विद्युत एसडीओ अनिल कुमार भारती ने कहा कि प्रदर्शन स्थल पर जेइ पूर्वी को भेजा गया है. सदर एसडीओ को भी सारी वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि दो नंबर फीडर से पहले विद्युत सप्लाइ मिलता था.

लेकिन ओवर लोड के कारण कादिरगंज से जोड़ दिया गया. रात में तार टूटा था. जिसे सुबह में जोड़ दिया गया. हंगामा करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्हें केवल विद्युत आपूर्ति से मतलब होना चाहिए. जिसका आपूर्ति लगातार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें