Advertisement
नवादा में अपहृत युवक का कंकाल मिला, सनसनी
पकरीबरावां (नवादा) : विगत छठ के लोहंडा का प्रसाद खाने दत्तरौल गये मो जक्का नाम के एक युवक का कंकाल रविवार को मिला. पुलिस ने रामपुर मोड़ के समीप पइन के किनारे लगभग साढ़े तीन फुट गड्ढे से उसका सिरकटा कंकाल बरामद किया. जानकारी के मुताबिक, पकरीबरावां थाने के पास रहनेवाला युवक दत्तरौल के रामविलास […]
पकरीबरावां (नवादा) : विगत छठ के लोहंडा का प्रसाद खाने दत्तरौल गये मो जक्का नाम के एक युवक का कंकाल रविवार को मिला. पुलिस ने रामपुर मोड़ के समीप पइन के किनारे लगभग साढ़े तीन फुट गड्ढे से उसका सिरकटा कंकाल बरामद किया.
जानकारी के मुताबिक, पकरीबरावां थाने के पास रहनेवाला युवक दत्तरौल के रामविलास यादव के यहां छठ के लोहंडा का प्रसाद खाने गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने (परिजन) दत्तरौल के रामविलास यादव, उसके भाई सतीश यादव व भतीजे पर जक्का को गायब कर हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्रेम प्रसंग के कारण घटना को अंजाम दिये जाने की चर्चा है.
गिरफ्तारी के डर से भागते फिर रहे मुख्य आरोपित रामविलास यादव को पकड़ने के लिए पुलिस गत शुक्रवार को दत्तरौल में उसके घर कुर्की करने गयी थी.
लेकिन, पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही मुख्य आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस लौट गयी. इसके बाद एसपी डॉ परवेज अख्तर द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी ने जक्का की खोजबीन शुरू की. पुलिस ने रामविलास यादव की निशानदेही पर रविवार को रामपुर मोड़ के समीप पइन के किनारे लगभग साढ़े तीन फुट गड्ढ़े से सिरकटा कंकाल बरामद किया. पकरीबरावां थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझा ली गयी है. कंकाल को जांच के लिए भेज दिया गया है.
हत्या की सुलझी गुत्थी, आरोपित ने किया सरेंडर
नवादा सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय व पकरीबरावां डीएसपी रामपुकार सिंह ने पुलिस अनुमंडल कार्यालय में बताया कि अपहृत मो जक्का की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया गया है. मुख्य आरोपित रामविलास यादव ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी. उसने मोहम्मद जक्का की हत्या कर जमीन में गाड़ देने की बात स्वीकार की. परिजनों ने कंकाल जक्का के होने की पुष्टि की है. एसडीपीओ ने बताया कि जिस स्थान से कंकाल निकाला गया, वह दत्तरौल गांव से सौ गज की दूरी पर है. उस स्थान से नमक भी पाया गया है.
ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपितों ने शव की शिनाख्त नहीं होने देने के उद्देश्य से नमक का इस्तेमाल किया था. फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत पुलिस साक्ष्य जुटाने के प्रयास में जुट गयी है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए कंकाल का डीएनए टेस्ट भी कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement