प्रतिनिधि, नवादा नगर
शहर के जिला नियोजनालय परिसर में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार की ओर से सोमवार को स्वरोजगार योजना के तहत 15 अभ्यर्थियों को टूल किट वितरित किये गये. वितरण कार्यक्रम में विभाग के पदाधिकारी सुनील कुमार सुमन ने लाभुकों को टूल किट सौंपते हुए कहा कि यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है. जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर रिपेयर, फिटर, ब्यूटीशियन, सिलाई-कढ़ाई व प्लम्बर जैसे विभिन्न ट्रेड से जुड़े अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. पात्रता के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी का निबंधन राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल पर कम से कम छह माह पूर्व किया गया हो. निबंधन की वरीयता को ही प्राथमिकता का आधार मानकर लाभुकों का चयन किया जाता है. अधिकारियों ने बताया कि स्वरोजगार योजनाओं से जुड़ने से युवा न केवल स्वयं के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर पायेंगे, बल्कि समाज में भी रोजगार का वातावरण विकसित होगा. उन्होंने सभी इच्छुक युवाओं से अपील की कि वे जल्द से जल्द एनसीएस. पोर्टल पर निबंधन कराकर आगामी योजनाओं के लिए खुद को तैयार रखें. यह पहल जिले के युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर उन्हें आर्थिक मजबूती देने का काम करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

