10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौह पुरुष की प्रतिमा स्थापना के बहाने हो रही राजनीति

नवादा (सदर) : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापना को लेकर राजनीति नयी नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर भी केंद्र सरकार की लौह पुरुष के प्रति बढ़ते सम्मान से खार खाये भाजपा ने गुजरात में लौह पुरुष की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाने का निर्णय लिया है. इधर, जिले के वारिसलीगंज […]

नवादा (सदर) : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापना को लेकर राजनीति नयी नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर भी केंद्र सरकार की लौह पुरुष के प्रति बढ़ते सम्मान से खार खाये भाजपा ने गुजरात में लौह पुरुष की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाने का निर्णय लिया है. इधर, जिले के वारिसलीगंज में भी लौह पुरुष की प्रतिमा को लेकर कुछ ऐसी ही राजनीति हो रही है. यही सरकार व समुदाय से निकटता रखने वाले दो स्थानीय नेता सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापना को लेकर आमने-सामने हो गये हैं.

बताया जाता है काशीचक के जिला पार्षद राजीव कुमार सरदार पटेल मूर्ति निर्माण कमेटी के तहत महीनों से इस अभियान में जुटे थे. कमेटी की बैठकों के जरिये लिये गये निर्णयों के आधार पर गतिविधियां चल रही थी. 64 हजार रुपये की लागत से प्रतिमा का निर्माण कराया गया था.

20 सितंबर की रात प्रतिमा को स्थल पर स्थापित कर अनावरण के लिए कवर कर दिया गया था. पर, अब तक राजनीति दूसरी मोड़ ले चुकी है. स्थानीय विधायक प्रदीप कुमार पूरे कार्यक्रम को हाइजैक करते हुये न सिर्फ अनावरण की पूरी तैयारी कर लिये है, बल्कि इसी 20 तारीख को स्थापित प्रतिमा को अपने समर्थकों द्वारा हटवा दिया. यह आरोप राजीव कुमार ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी में भी लगाया है.

यह भी बताया जा रहा है कि विधायक ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा 25 सितंबर को प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में जदयू के जिले के सभी विधायक, पार्षद व पार्टी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित भी किया गया है. परंतु, जिला पार्षद राजीव कुमार इससे संबंधित एफआइआर दर्ज करा कर पूरे मामले को धरातल पर ले आये हैं. इस संबंध में उन्होंने कहा कि दबंगता इस कदर बढ़ी है कि हमें जान बचाना भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि, विधायक इसे पार्षद द्वारा अंगरक्षक प्राप्त करने की साजिश करार देते हैं. परंतु, पुलिस व प्रशासन को राजीव कुमार द्वारा स्थापित प्रतिमा की तलाश करनी चाहिये.

जिला पार्षद कहते हैं कि प्रतिमा हटाने के दौरान सैक ड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक व पुलिस बल मौजूद थे. पर विधायक जी भी दबंग हैं, जुबान खोले तो कौन! मामला थाने से होकर डीजीपी सहित पूर्व मुख्यमंत्री तक जा पहुंचा है. चर्चा है जिला पार्षद व विधायक दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्री के खास करीबी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें