11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई ट्रेनों का परिचालन गया से करौटा-पतनेर स्टेशन तक ही होगा

किऊल-गया रेलखंड पर चलनेवाली तीन साप्ताहिक व एक दैनिक एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से रद्द कर देने का आदेश जारी किया गया है. जिसमें 17009 अप व 17010 डाउन सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 12349 अप व 12350 डाउन भागलपुर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन, 15619 अप व 15620 डाउन कामख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन व 13023 अप और 13024 […]

किऊल-गया रेलखंड पर चलनेवाली तीन साप्ताहिक व एक दैनिक एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से रद्द कर देने का आदेश जारी किया गया है. जिसमें 17009 अप व 17010 डाउन सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 12349 अप व 12350 डाउन भागलपुर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन, 15619 अप व 15620 डाउन कामख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन व 13023 अप और 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन चलने वाली सहित उक्त सभी ट्रेनें रद्द कर दी गयी है.

इसमें सिकंदराबाद-बरौनी अप साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 मार्च से 29 मार्च तक व डाउन 25 मार्च से एक अप्रैल तक, भागलपुर-नयी दिल्ली अप साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 मार्च से 30 मार्च तक व डाउन 24 मार्च से 31 मार्च तक, कामख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस तीन मार्च से 31 मार्च तक व डाउन दो मार्च से 30 मार्च तक तथा प्रतिदिन चलने वाली हावड़ा-गया अप एक्सप्रेस 25 फरवरी से एक अप्रैल तक व डाउन गया-हावड़ा दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन 26 फरवरी से दो अप्रैल तक पूरी तरह से रद्द कर दी गयी है.
इंटरलॉकिंग के बाद बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार
ट्रेनों का परिचालन सुलभ और सरल बनाने सहित ट्रेनों के ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किये जाने को लेकर रेल विभाग ने किऊल स्टेशन पर इंटर लाॅकिंग व प्री इंटर लाॅकिंग का कार्य शुरू किया है. जिसको लेकर कुछ दिनों तक किऊल-गया रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी होगी.
लेकिन इंटर लाॅकिंग का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद यात्रियों को लेट-लतीफ यात्रा करने से मुक्ति मिल जायेगी. इस व्यवस्था से ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ जायेगी. हालांकि इस अव्यवस्था के लिए रेल विभाग ने खेद व्यक्त करती है.
अवधेश कुमार सुमन, यातायात निरीक्षक, केजी रेलखंड
ये ट्रेनें गया से करौटा-पतनेर तक चलेंगी
उक्त सभी रद्द होने वाली ट्रेनों के अलावा कुछ ऐसी ट्रेनें हैं जिसका परिचालन गया से लखीसराय के पहले पड़ने वाली स्टेशन करौटा-पतनेर व सिरारी तक होगा. जिसमें 63316 डाउन और 53315 अप गया-झाझा पैसेंजर ट्रेन 26 फरवरी से दो अप्रैल तक करौटा-पतनेर स्टेशन तक ही चलेगी. 63318 डाउन और 63319 अप गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन 26 फरवरी से दो अप्रैल तक गया से सिरारी स्टेशन तक चलेगी.
63320 डाउन गया-किऊल सवारी गाड़ी 25 फरवरी से एक अप्रैल तक करौटा-पतनेर तक चलेगी. 63317 अप किऊल-गया पैसेंजर 26 फरवरी से दो अप्रैल तक करौटा-पतनेर तक चलेगी. 63356 डाउन व 63355 अप गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन 26 फरवरी से दो अप्रैल तक सिरारी स्टेशन तक ही चलेगी व 53403 अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर का परिचालन 23 फरवरी से दो अप्रैल तक जमालपुर जंक्शन तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें