रजौली : गुरुवार की दोपहर चितरकोली जांच चौकी के पास उत्पाद विभाग के एसआई रंजीत कुमार के नेतृत्व में झारखंड से आने वाली यात्री वाहनों का सघन जांच के दौरान 17 किलो तस्करी गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. रांची से चलने वाली विष्णुरथ नामक बस से बरामद गांजा कीमत एक से डेढ़ लाख रुपये आंकी जा रही है.
Advertisement
बस से गांजे के साथ तीन और शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
रजौली : गुरुवार की दोपहर चितरकोली जांच चौकी के पास उत्पाद विभाग के एसआई रंजीत कुमार के नेतृत्व में झारखंड से आने वाली यात्री वाहनों का सघन जांच के दौरान 17 किलो तस्करी गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. रांची से चलने वाली विष्णुरथ नामक बस से बरामद गांजा कीमत एक से डेढ़ […]
इसकी जानकारी उत्पाद एसआई रंजीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शराबबंदी को लेकर नियमित रूप से यात्री वाहनों की जांच की जाती है. इसी क्रम में रांची से चलकर पटना जा रही बस विष्णु रथ के जांच में बोरे में रहा गांजे का एक पैकेट पांच किलो तथा एक एक किलो के पांच पैकेट बरामद किया गया. जिसका वजन लगभग 17 किलो आंकी जा रही है.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर वैशाली जिला के राघोपुर गांव निवासी डांगर का पुत्र रंजीत कुमार, रुस्तमपुर गांव निवासी रामबाबू राय का पुत्र मंटु राय व रामपुर गांव निवासी हरदेव राय का पुत्र रवि कुमार शामिल है. लक्ष्मी रथ नामक बस से नवादा जिले के कौआकोल निवासी सोमन मांझी के पुत्र मिथिलेश कुमार को 180 एमएल विदेशी शराब के दो बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार तस्करों ने बताया गांजा को रांची से लेकर पटना जा रहे थे. जहां से बाहर आपूर्ति करने की योजना थी. एसआई ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के उपर मादक पदार्थों की तस्करी व उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दी जायेगी. जांच के मौके पर एएसआई उत्पाद अजय कुमार के साथ सैप बल एवं उत्पाद पुलिस के साथ होमगार्ड के जवान मौजूद थे.
पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की जब्त
गोविंदपुर : थाना क्षेत्र स्थित बरतला चौक उत्पाद चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वाहन में लदे भारी मात्रा में शराब को जब्त की है. एसआई सतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद चौकी के समीप वाहन जांच क्रम में महिंद्रा मैक्सिमो वाहन पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है.
शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा. पुलिसकर्मियों के सहयोग से वाहन को थाने में लाकर तलाशी ली गई. इसमें 375 एमएल का 44 कार्टन, 180 एमएल का 22 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement