14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्ठा प्रशिक्षण में मिली स्वास्थ्य की जानकारी

काशीचक : निष्ठा प्रशिक्षण के चतुर्थ दिन निष्ठा मॉड्यूल के विद्यालय में बी आर सी काशीचक में नवाचार विषय पर जारी पांच दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर जतिन कुमार ने कहा कि आज का समय परंपरागत शिक्षा की जगह शिक्षा में नवाचार लाने की जरूरत है. बच्चों को शिक्षा के नए आयामों से रुबरु होने […]

काशीचक : निष्ठा प्रशिक्षण के चतुर्थ दिन निष्ठा मॉड्यूल के विद्यालय में बी आर सी काशीचक में नवाचार विषय पर जारी पांच दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर जतिन कुमार ने कहा कि आज का समय परंपरागत शिक्षा की जगह शिक्षा में नवाचार लाने की जरूरत है.

बच्चों को शिक्षा के नए आयामों से रुबरु होने मौका शिक्षक दें. इस निष्ठा मॉड्यूल का उद्देश्य समेकित शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है. प्रशिक्षक नलिनी कुमारी ने नवाचारी शिक्षा को विद्यालय में लागू करने की बात प्रतिभागियों से कही.
प्रशिक्षक मो हारून ने पॉक्सो एक्ट बात करते हुए कहा कि प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों गुड टच और बैड टच के प्रति संवेदनशील बनाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ विद्यालय पर्यावरण निर्माण में स्वस्थ परिवेश की आवश्यकता है. प्रशिक्षण के क्रम में प्रतिभागियों ने चार्ट पेपर आधारित गतिविधि में भी सहभागिता दी. मानव शरीर और उसके अंग पर की गई गतिविधि आकर्षण का केंद्र बनी.
ट्रेनर ने कहा कि इस गतिविधि को आप विभिन्न विषयों से जोड़कर करवा सकते हैं. इस प्रशिक्षण में डाइट की प्रभा कुमारी प्रीति कुमारी, जतिन कुमार, मो हारून, नलिनी कुमारी, चक्रवर्ती सुशील आदि शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे है. बीआरपी सुधीर कुमार, कुंदन मिश्रा, वीरेंद्र कुमार विद्यार्थी, सत्येंद्र कुमार, संजय कुमार, रंजीत कुमार आदि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है.
समग्र विकास के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण
नारदीगंज : निष्ठा प्रशिक्षण में गुरुवार को विभिन्न विद्यालयों के 150 प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षकों को कई तरह की जानकारी दी गयी. समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय पहल विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक राहुल कुमार ने प्रतिभागियों को पॉस्को एक्ट की जानकारी दी.
इन्होंने इससे बचाव व किस प्रकार इस एक्ट द्वारा बच्चों को जानकारी दी जा सकती है व शिक्षक किस प्रकार बच्चों को जानकारी देंगे, इस एक्ट में क्या-क्या चीज है, जिसके आधार पर प्रशासनिक व अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है. इन सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
यह मॉडल तीन के आधार पर आठ इंटीग्रेटेड लर्निंग के माध्यम से भाषा विज्ञान, गणित, सामाजिक व पर्यावरण पर आधारित गतिविधि कराया गया. इसमें मॉडल आठ व नौ, 10, 11 संपन्न कराया गया. प्रशिक्षक सह व्याख्याता अरुण कुमार ने संवाद प्रेषण के तरीके गतिविधि का आयोजन कराया.
गणेश शंकर विद्यार्थी ने विद्यालय आधारित आकलन गायन के माध्यम से भाषा अध्ययन अभिनय आदि का अध्ययन के बारे में सभी प्रतिभागियों को विस्तार से बताया. भारतेंदु विमल ने प्रतिभागियों को मॉडल 10 भाषा शिक्षण के बारे में प्रशिक्षण दिया. मौके पर लेखापाल सुधीर कुमार, अनिलेश कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार, विशालचंद्र, राकेश कुमार, अमरजीत कुमार सुमन, आनंद कुमार, अमरेंद्र कुमार, कुमारी रजनी, नाजनीम परवीन, नीलम कुमारी आदि ने भाग लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें