14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिर्जापुर पैक्स प्रबंधकारिणी के सभी सदस्यों का इस्तीफा

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत से निर्वाचित पैक्स कार्यकारिणी सदस्यों ने पैक्स अध्यक्ष खुर्शीद खान पर दबंगता का आरोप लगाकर मंगलवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी के समक्ष अपना लिखित रूप से इस्तीफा सौपा है. बताते चलें कि मिर्जापुर पंचायत से पिछले दिनों हुए पैक्स चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभी […]

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत से निर्वाचित पैक्स कार्यकारिणी सदस्यों ने पैक्स अध्यक्ष खुर्शीद खान पर दबंगता का आरोप लगाकर मंगलवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी के समक्ष अपना लिखित रूप से इस्तीफा सौपा है.

बताते चलें कि मिर्जापुर पंचायत से पिछले दिनों हुए पैक्स चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभी 7 कार्यकारिणी सदस्यों ने पैक्स अध्यक्ष के रवैये से तंग आकर उनसे भय बताते हुए स्वेच्छा पूर्वक इस्तीफा देने की बात कही है.
सदस्य असगर खां ने पत्रकारों से कहा कि वर्तमान में निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष खुर्शीद खान दबंग प्रवृत्ति के है. वे चुनाव जीत के साथ हीं मनमानी करना चाह रहे हैं. उनका हमलोगों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है. पैक्स भवन भी मिर्जापुर के पवई गांव में है, लेकिन वे वहां मीटिंग न बुलाकर अपने पैतृक गांव हरला में मीटिंग बुलाते हैं, जहां हमलोगों को भय है.
प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने पैक्स अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां हमलोगों के साथ कुछ भी कर सकते हैं और डरा-धमका कर विभिन्न कागजों पर हस्ताक्षर करवा सकते हैं. इसीलिए हमलोग सामूहिक रूप से अपने-अपने पद से बगैर किसी के दबाव दिए सहकारिता पदाधिकारी नवादा को अपना इस्तीफा सौपा है.
इस्तीफा सौपने वाले सदस्यों में तबुजवा देवी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, अनिता देवी, देवानंदन प्रसाद यादव, संजू देवी, आमोद साव तथा असगर खान शामिल है. सदस्यों ने अपने इस्तीफा की कॉपी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मेसकौर, जिला पदाधिकारी एवं सहकारिता मंत्री बिहार सरकार को भी भेज कर सूचना दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें