26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बुनियादी मुद्दे गायब, भटका रहा केंद्र: कन्हैया

नवादा : यह लड़ाई दो तरह के सोच रखनेवालों के बीच की है. पहली सोच वह जिसने अपना सर्वस्व त्याग कर देश को आजादी दिलायी. भारत को धर्मनिरपेक्ष रास्ते पर ले चलने में सफल हो रहे थे. दूसरी वैसे लोग जो सत्ता लोलुप और चापलूस किस्म के हैं. ये देश को विभाजन के रास्ते पर […]

नवादा : यह लड़ाई दो तरह के सोच रखनेवालों के बीच की है. पहली सोच वह जिसने अपना सर्वस्व त्याग कर देश को आजादी दिलायी. भारत को धर्मनिरपेक्ष रास्ते पर ले चलने में सफल हो रहे थे. दूसरी वैसे लोग जो सत्ता लोलुप और चापलूस किस्म के हैं. ये देश को विभाजन के रास्ते पर ले जा रहे हैं.

उक्त बातें सोमवार को वाम दल नेता व जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सोमवार को नवादा जिले में तीन अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने बुनियादी मुद्दों को गायब ही कर दिया है. इन मुद्दों पर कोई चर्चा देशभर में नहीं हो रही है. यह मुद्दे गरीबों की रोजी-रोटी, बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को आत्महत्या से बचाने जैसी है. पर देश में सीएए व एनआरसी जैसे मुद्दों को उछाल कर सरकार ने गलत किया है.
सीएए का विरोध करनेवाले भाड़े के लोग : विधायक
मधेपुरा. एनआरसी एवं सीएए के विरोध में प्रदर्शन करनेवाले लोग भाड़े के हैं. उक्त बातें सोमवार को डॉ अमोल राय के आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहीं.
दरअसल सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार के नेतृत्व में जिले में नवनिर्मित 20 सदस्यीय जिला पदाधिकारियों की घोषणा करने को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित की गयी थी़ इसमें नीरज कुमार बबलू ने कहा कि इस बिल से भारत के किसी भी नागरिक को कोई तकलीफ नहीं हैं. शाहीन बाग से लेकर देश के किसी भी हिस्से में जो भी प्रदर्शन कर रहे हैं, वे सब 500 रुपये देकर लाये गये हैं.
जमुई में कन्हैया के काफिले पर हमला, फेंका अंडा
जमुई. जन-गण-मन यात्रा के दौरान दौरान सोमवार को कुछ युवकों ने महिसौड़ी चौक के समीप कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला किया. इस दौरान उक्त प्रदर्शनकारियों ने उनके वाहन पर अंडा-मोबिल फेंका़
जमुई सदर मुख्यालय जब कन्हैया का काफिला गुजर रहा था, इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने कन्हैया के काफिले पर हमला कर दिया. इसके बाद सीपीआइ कार्यकर्ताओं झड़प हो गयी, जिससे अफरातफरी मच गयी़ मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मामला शांत कराया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें