नवादा नगर : प्रखंडस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने मानव शृंखला के सफल आयोजन में कार्यरत प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारी व कर्मियों को बधाई दी. बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयुष्मान भारत के अंतर्गत गोल्डेन कार्ड निर्माण में तेजी लाएं.
Advertisement
गोल्डेन कार्ड बनाने में लाएं तेजी : डीएम
नवादा नगर : प्रखंडस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने मानव शृंखला के सफल आयोजन में कार्यरत प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारी व कर्मियों को बधाई दी. बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयुष्मान भारत […]
गोल्डेन कार्ड निर्माण के लिए सभी पंचायत स्तर पर कार्यपालक सहायक के द्वारा बायोमीटरिक मशीन के माध्यम से पंचायत स्तर एवं ग्राम स्तर पर कार्य किये जाएं. इस कार्य को करने के लिए सिविल सर्जन को प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का भी निर्देश दिया गया.
उन्होंने सीएससी को निर्देश दिया कि प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक कर गोल्डेन कार्य निर्माण कार्य में तेजी लाएं. निर्वाचन विभाग की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित आवश्यक कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया.
स्वच्छता पर जोर : शौचालय निर्माण से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि कुछ महादलित क्षेत्रों में शौचालय का निर्माण बाकी है, जहां जमीन नहीं है, वहां सामुदायिक शौचालय का निर्माण करें. उन्होंने कहा कि स्वच्छाग्रही लोगों को जागरूक कर आइसी एक्टिविटी चलाएं. साथ ही सर्वे कर शौचालय विहिन महादलित टोलों में शौचालय का निर्माण शीघ्र कराएं. इस कार्य में जीविका की भी मदद लेने की बात कही गयी.
10 दिनों में हर हाल में इस काम को पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पंचायत सरकार भवन निर्माण की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य का स्वयं भौतिक सत्यापन करें. मुख्यमंत्री परिवहन योजना अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थी को लाभ पहुंचाने एवं भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में जो अधिकारी रहे मौजूद : बैठक में सहायक समाहर्ता श्रीमती साहिला, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ आवास सहायक आदि उपस्थित थे.
25 को मनेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
भारत निर्वाचन के निर्देश पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ्स भेजने का निर्देश दिया गया.
बीएलओ द्वारा अच्छे कार्य करने पर जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना से संबंधित समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. प्रतीक्षा सूची में पात्रता रखने वाले लाभुकों को रजिस्टर्ड करें. डिलिशन कार्य में तेजी लाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement