नवादा नगर : 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली को लेकर बनाये जाने वाले मानव शृंखला में प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक व छात्र शामिल होंगे. उक्त बातों का निर्णय जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले बैठक में की गयी. मंगलवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा के सभागार में प्राइवेट स्कूल संचालकों की बैठक आयोजित हुई.
Advertisement
प्रचारात्मक गतिविधियों में करेंगे सहयोग
नवादा नगर : 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली को लेकर बनाये जाने वाले मानव शृंखला में प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक व छात्र शामिल होंगे. उक्त बातों का निर्णय जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले बैठक में की गयी. मंगलवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा के सभागार में प्राइवेट स्कूल संचालकों की […]
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुए बैठक को संबोधित करते हुए डीईओ ने कहा कि 19 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में शिक्षकों व स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है. आप लोगों से शृंखला की सफलता की अपील किया जाता है. बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर योजना बनायी गयी.
प्राइवेट स्कूल संघ ने रखी अपनी बात
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार ने कहा कि सरकारी कामों में प्राइवेट स्कूलों से मदद मांगा जा रहा है, लेकिन विभाग अन्य दिनों में प्राइवेट स्कूलों की आवाज को अनदेखा कर देते हैं. प्राइवेट स्कूल पूरी तरह से अभिभावकों के आर्थिक सहयोग से संचालित होता है.
क्वालिटी को मेंटन रखने के लिए नियमित स्कूल का संचालन जरूरी है. मौसम में बदलाव के समय प्राइवेट स्कूलों से संवाद किये बगैर स्कूल बंद करा दिया जाता है इससे बच्चों के सिलेबस को पूरा करने में परेशानी होती है. उन्होंने पिछले तीन सालों से आरटीई के तहत पढ़ने वाले बच्चों के लिए मिलने वाली सरकारी राशि का भुगतान नहीं होने का मामला उठाया.
जेडीपीएस के संचालक डॉ आरपी साहु ने पर्यावरण बचाव के लिए बनाये जाने वाले मानव शृंखला में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल और हरियाली के बगैर जीवन की कल्पना नहीं हो सकती यह बात मानव शृंखला कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों को बेहतर तरीके से समझ में आयेगी. प्राइवेट स्कूल संचालकों की बैठक में डीपीओ जमाल मुस्तफा, एसआरजी पुष्पा कुमारी, स्कूल संचालक डॉ आरपी साहू, प्रो विजय कुमार आदि मौजूद थे.
पहली क्लास से बच्चे लेंगे मानव शृंखला में भाग
नवादा नगर. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने पत्र जारी करके स्कूल के सभी शिक्षकों, कर्मियों के साथ पहली कक्षा के भी विद्यार्थियों को 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रंखला में शामिल होने को कहा है.
जिला शिक्षा कार्यालय से दी गयी जानकारी के अनुसार जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन से संबंधित बनने वाले मानव शृंखला के अवसर पर सभी विद्यालयों को खोलने को कहा गया है. रविवार को बननेवाली मानव शृंखला के दिन सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुले रहेंगे एवं सभी शिक्षक विद्यालय में आयेंगे. कक्षा 1 से 4 के बच्चे विद्यालय परिसर के अंदर ही मानव शृंखला का निर्माण करेंगे और विद्यालय से दूर नहीं जायेंगे.
कक्षा 4 से ऊपर की छात्र-छात्राएं विद्यालय के निकट मुख्य मार्ग या उप मार्ग में मानव श्रृंखला में भाग लेंगे. 19 जनवरी को सभी बच्चे एवं शिक्षक सुबह 9 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे, तथा साढ़े 10 बजे तक मध्याह्न भोजन पूर्ण कर लिया जायेगा, ताकि दिन के साढ़े 11 बजे से 12 बजे बननेवाली मानव शृंखला में इनकी भागीदारी हो सके.
बच्चों को इस शृंखला में भागीदारी से पर्यावरण के प्रति उनकी समझदारी बढ़ेगी और वे व्यावहारिक जीवन की शिक्षा से परिचित होंगे. शिक्षकों से बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. विभाग की ओर रविवार की छुट्टी के लिए क्षति पूर्ति अवकाश देने की घोषणा की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement