27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधियों से मानव शृंखला में सहयोग की हो रही अपील

नवादा नगर : मानव शृंखला की सफलता के लिए प्रयास जोरों पर है. जल जीवन हरियाली के अलावा अन्य सामाजिक विषयों शराबबंदी, बाल विवाह व दहेज प्रथा निषेध आदि अभियान की सफलता को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी भी जनप्रतिनिधियों से अपील की. डीइओ जिला पर्षद अध्यक्ष पिंकी भारती से मिल […]

नवादा नगर : मानव शृंखला की सफलता के लिए प्रयास जोरों पर है. जल जीवन हरियाली के अलावा अन्य सामाजिक विषयों शराबबंदी, बाल विवाह व दहेज प्रथा निषेध आदि अभियान की सफलता को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी भी जनप्रतिनिधियों से अपील की.

डीइओ जिला पर्षद अध्यक्ष पिंकी भारती से मिल कर मुख्यमंत्री की अपील को सौंपा व शृंखला को सफल बनाने का अनुरोध किया. इसके अलावा जिप उपाध्यक्ष गीता देवी, समाजसेवी अरविंद मिश्रा, गोविंदपुर की मुखिया अफरोजा खातून को भी अपील पत्र सौंप कर उनसे सफल बनाने में मदद करने की अपील की.
डीइओ ने कहा कि लोगों में पर्यावरण बचाने को लेकर विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है. पर्यावरण बचाने को लेकर शुरू किये जा रहे अभियान में सबकी भागीदारी जरूरी है. इस मौके पर डीपीओ मोहम्मद जमाल मुस्तफा, साक्षरता एसआरजी पुष्पा कुमारी, मानव शृंखला को लेकर बनी जिला स्तरीय कोषांग के दयानंद प्रसाद, राजेश भारती, अविनाश कुमार निराला भी शामिल थे.
मानव शृंखला को लेकर निकाली जागरूकता रैली
रोह. मानव शृंखला को लेकर प्रखंड मुख्यालय रोह में मंगलवार को तालिमी मरकज व टोला सेवकों ने जागरूकता रैली निकाली. मांझी मैदान रोह से निकली जागरूकता रैली बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय तक गई. रैली में शामिल शिक्षा स्वयंसेवी जल संरक्षण व पौधारोपण से संबंधित नारे लगा रहे थे.
रैली के माध्यम से लोगों से 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की गयी. केआरपी मोईज उद्दीन की अगुवाई में निकली जागरूकता रैली में मेराज आलम, अस्फाक आलम, सनोवर होमा, कमलेश कुमार, वीरेंद्र मांझी, अनीता राज पूनम समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें