रजौली : पछुआ हवा चलने के साथ ही शहर के लोग अधिक ठंड महसूस करने लगे हैं. साथ ही कनकनी इतनी है कि अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है. अचानक मौसम में आये इस बदलाव से फुटपाथ पर रात बिताने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग इस आस में है कि प्रशासन अलाव जलाने की व्यवस्था करेगी.
फिलहाल कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिल रहा है. लोग खुद ही सड़क किनारे रद्दी का अलाव जला कर अपना गुजारा करते नजर आ रहे हैं. इधर, ग्राहकों के अभाव में दुकानदारों को दिन भर दुकान में बैठ कर ग्राहक का इंतजार करना पड़ता है. फुटपाथी दुकानदारों, रिक्शा, ठेला, चालकों कुली व दैनिक मजदूरी की हालत और भी खराब हो गयी है.
ठंड की वजह से लोग बीमार भी हो रहे हैं. ज्यादातर लोग हाई बीपी और हर्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं. इसे अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में एवं निजी क्लिनिक में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ठंड की वजह से बच्चों में निमोनिया और बड़ों में पैरालाइसिस भी बढ़ने लगा है.
लकड़ी, गोईठा व जलावन के दामों में बढ़ोतरी
ठंड की वजह से लकड़ी, गोयठा व जलावन के सामानों के दामों में बढ़ोतरी बताया जा रहा है. हीटर, ब्लोअर की मांग भी बढ़ गयी है. एकाएक मांग बढ़ जाने के कारण दुकानदारों द्वारा इन चीजों का कृत्रिम अभाव पैदा कर मनमानी कीमत वसूली जा रही है. प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर मजबूरन लोग रद्दी और टायर जला कर ठंड से राहत ले रहे है.
