13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46963 गरीबों को मिला आयुष्मान गोल्डेन कार्ड

नवादा नगर : जिले में 46963 गरीब परिवारों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. इस कार्ड की मदद से गरीब लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देश के चयनित अस्पतालों में मिल सकेगा. यह बातें डीएम के नेतृत्व में हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बतायी. गुरुवार […]

नवादा नगर : जिले में 46963 गरीब परिवारों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. इस कार्ड की मदद से गरीब लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देश के चयनित अस्पतालों में मिल सकेगा. यह बातें डीएम के नेतृत्व में हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बतायी.

गुरुवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से आयुष्मान गोल्डेन कार्ड पर चर्चा हुई. जिले में लगभग एक लाख 75 हजार परिवारों को योजना का लाभ देना है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोल्डेन कार्ड निर्गत करने में आ रही देरी पर चिंता जताया.
डीएम ने कहा कि जिले के लोगों का ज्यादा से ज्यादा गोल्डेन कार्ड बनाया जाये, इसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने आयुष्मान भारत अंतर्गत गोल्डेन कार्ड निर्माण अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है.
गांव स्तर पर लगाएं कैंप
22 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर कैंप लगाकर गोल्डेन कार्ड निर्माण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया.
डीएम ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिले इसके लिए सभी आरोग्य मित्र, बीसीएम सभी बीएचएम साथ में समन्वय स्थापित कर कार्य को प्रगति में लायेंगे. आशा व अन्य इस कार्य में आशा कार्यकर्ता गोल्डेन कार्ड लाभार्थी को कैंप तक लायेंगे. और ऑनलाइन कराने में मदद करेंगे. बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ, डॉ विमल कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम मोहम्मद जाफरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें