21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों का परिचालन ठप, यात्री हो रहे परेशान

नवादा नगर : गया से किऊल की यात्रा अगले 23 दिसंबर तक मुश्किलों भरा काम है. रेलवे के द्वारा बड़े पैमाने पर कराये जा रहे निर्माण कार्य के लिए 18 से 23 दिसंबर का ब्लॉक लिया गया है. मानपुर रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे सॉलिड स्टेट तथा वजीरगंज, करजरा व पैमार स्टेशन पर किये […]

नवादा नगर : गया से किऊल की यात्रा अगले 23 दिसंबर तक मुश्किलों भरा काम है. रेलवे के द्वारा बड़े पैमाने पर कराये जा रहे निर्माण कार्य के लिए 18 से 23 दिसंबर का ब्लॉक लिया गया है. मानपुर रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे सॉलिड स्टेट तथा वजीरगंज, करजरा व पैमार स्टेशन पर किये जा रहे नन इंटरलॉकिंग कार्य से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है.

गया से किऊल के बीच ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से नवादा सहित इस रूट के भी स्टेशनों पर यात्री काफी परेशान रहे. नवादा से गया जाने के लिए सड़क रूट पर बसे मिल जाती है लेकिन सबसे बड़ी समस्या किऊल की ओर जाने वाले सवारियों को हो रही है.
काशीचक, शेखपुरा, लक्खीसराय आदि क्षेत्रों में आने-जाने के लिए सड़क मार्ग से भी सवारी गाड़ियों की परेशानी है. फिलहाल केवल एक ट्रेन अप और डाउन में चलायी जा रही है. सुबह गया से खुल कर आठ बजे नवादा पहुंचने वाली 53404 व जमालपुर से गया वापस जाने के लिए नवादा में रात सवा नौ बजे आने वाली जमालपुर गया फास्ट पैसेंजर ही केवल चल रही है.
लगातार रद्द हो रहीं ट्रेनें
भविष्य में मिलने वाले दोहरीकरण के लाभ के लिए निर्माण कार्य को देखते हुए ट्रेनों को रद्द किया गया है. 18 से 23 दिसंबर के लिए रूट की 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है.
ये ट्रेनें रद्द या रूट चेंज
गाड़ी नंबर 63317, 63318, 63355, 63356, 53627, 53630, 63319, 63320, 13023 गया हावड़ा, 13024, 2349 विक्रमशिला एकक्सप्रेस अप, डाउन 2350, कामख्या एक्सप्रेस 5620, 5619 तथा सिकंदराबाद बरौनी 7010 व 7009 को रद्द या रूट चेंज किया गया है.
दूसरे दिन भी परेशान रहे सवारी
गुरुवार की सुबह में गया से किऊल के लिए खुली एकमात्र ट्रेन के बाद एक भी ट्रेन का परिचालन गया जंक्शन से नहीं हो सका. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. यात्रियों ने कहा कि स्टेशन आने के बाद गाड़ी रद्द होने की सूचना मिल रही है. किऊल की तरफ जाने के लिए कोई साधन भी नहीं है. बच्चों व महिलाओं के साथ बाहर जाने के लिए निकले थे अब आगे जाने के लिए सोचना पड़ रहा है.
दोहरीकरण के लिए कराया जा रहा काम
किऊल-गया रूट पर मानपुर जंक्शन से वजीरगंज स्टेशन तक दोहरीकरण के कार्य को तेज गति से करने के लिए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. गया हावड़ा व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में परिवर्तन भी किया गया है. बुधवार को लौटने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को पटना के रूट से लाया गया है. वजीरगंज से लेकर पैमार व कजरा के बीच नन इंटरलॉकिंग का काम कराये हो रहे हैं. मानपुर में नन इंटरलॉकिंग काम कराये जा रहे हैं.
क्या कहते हैं यात्री
लखीसराय जाना है. सुबह से ही स्टेशन पर बैठे हैं. स्टेशन पर कहा जा रहा है कि अब कल सुबह में एक ट्रेन आयेगी. घर वापस जाने के लिए अब सड़क रूट से जाना पड़ेगा.
रामबालक चौहान, लखीसराय
ट्रेनों के परिचालन बंद होने से यातायात का मुख्य साधन ही समाप्त हो गया है. खासकर लखीसराय की ओर जाने के व वहां से आने के लिए सड़क रूट में भी साधन नहीं है.
राजेश कुमार राम, पकरीबरावां
नया निर्माण तो अच्छी बात है, लेकिन लगातार ब्लॉक लेकर काम करने से ज्यादा परेशानी हो रही है. डेली यात्रा करने वालों के लिए तो पिछले एक महिने से लगता है आफत आ गया है.
सत्येंद्र कुमार चौहान, रोह
गया ट्रेन पकड़ने के लिए जाना है. स्टेशन पर आने के बाद पता चलता है कि गाड़ी ही नहीं है. बस स्टैंड जाकर बस पकड़नी होगी. लोगों को इसके लिए सूचना पहुंचाने का इंतजाम होना चाहिए.
चंदन कुमार, मजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें