19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताड़ी के साथ तीन धंधेबाज व चार पियक्कड़ गिरफ्तार

नवादा : कादिरगंज ओपी पुलिस ने स्थानीय बाजार स्थित समाय रोड में छापेमारी कर तीन ताड़ी बिक्रेताओं को 10 लीटर ताड़ी के साथ गिरफ्तार किया. इस दौरान दुकान में ताड़ी पी रहे चार नशेड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर समाय […]

नवादा : कादिरगंज ओपी पुलिस ने स्थानीय बाजार स्थित समाय रोड में छापेमारी कर तीन ताड़ी बिक्रेताओं को 10 लीटर ताड़ी के साथ गिरफ्तार किया. इस दौरान दुकान में ताड़ी पी रहे चार नशेड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर समाय रोड स्थित ताड़ी दुकान में छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान अजय चौधरी, बिंदु चौधरी उर्फ नेपाली चौधरी तथा शिवशंकर चौधरी को 10 लीटर ताड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया.
जबकि दुकान में बैठकर ताड़ी पी रहे कादिरगंज निवासी सुंदर यादव, भोला चौधरी, राजकुमार चौधरी व राहुल मांझी को भी नशे की हालात में गिरफ्तार किया गया. जिसे मेडिकल जांच में ताड़ी पीने की पुष्टि होने के बाद नयी उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ताड़ी बेचने वाले तथा ताड़ी पीने वाले को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें