27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मल परियोजना के तहत ग्राम संपर्क अभियान की दी जानकारी

नारदीगंज : नीर निर्मल परियोजना के तहत ग्राम संपर्क अभियान पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है. कार्यक्रम पिछले 18 नवंबर से शुरू किया गया है. यह 24 नवंबर तक चलाया जायेगा. कार्यक्रम के तहत प्रखंड के ननौरा पंचायत की ननौरा व गोत्रायण गांव में बुधवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया […]

नारदीगंज : नीर निर्मल परियोजना के तहत ग्राम संपर्क अभियान पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है. कार्यक्रम पिछले 18 नवंबर से शुरू किया गया है. यह 24 नवंबर तक चलाया जायेगा. कार्यक्रम के तहत प्रखंड के ननौरा पंचायत की ननौरा व गोत्रायण गांव में बुधवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया किरण वर्मा ने किया.

मौके पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता चंद्रेश्वर राम, सहायक अभियंता रामजी प्रसाद, पर्यावरण विशेषज्ञ वीरमणि कुमार, सामाजिक संचार विशेषज्ञ रुद प्रताप आनंद, सामुदायिक संचार विशेषज्ञ डाॅ अशोक सिंह,रसायनज्ञ जितेंद्र कुमार ने उपस्थित लोगों को नीर निर्मल परियोजना के तहत ग्राम संपर्क अभियान पर विस्तृत जानकारी दी. जल की महता के बारे में बताया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के बच्चों के अलावा जीविका दीदी,नीर सहेलियों ने गांव में प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को बूंद-बूंद पानी बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया.
प्रखंड के ननौरा, कहुआरा के अलावा डोहड़ा पंचायत में पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. इन सभी पंचायतों में नीर निर्मल परियोजना के तहत ग्राम सड़क अभियान कार्यक्रम के तहत साप्ताहिक जागरूकता प्रशिक्षण चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह योजना जिले के 17 पंचायतों में किया जा रहा है. इस योजना को मार्च 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके बाद वही गोत्रायण गांव में नजरी नक्शा बनाकर गांव के अंदर वर्तमान समस्या पर विस्तृत चर्चा किया गया.इसके तहत पक्की नाली,कच्ची सड़क,पेयजल,जलश्रोतों के निर्माण,संरक्षण के अलावा गांव स्तर पर आहर,पैन की उड़ाही की आवश्यकता,चैकडैम निर्माण पर उपस्थित ग्रामीणों ने सवाल किया. 21 नवंबर को गोत्रायण स्थित विद्यालय में चित्राकंन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
कार्यक्रम 24 नवंबर तक प्रखंड के तीन पंचायतों में प्रतिदिन आयोजित होगी. मौके पर समाजसेवी शंकर कुमार सोनी, प्राचार्य कौशल कुमार, आंगनबाड़ी सेविका किरण कुमारी, वार्ड सदस्य शांति देवी, नीर निर्मल योजना के सीओ मुन्नी कुमारी, छात्र राजू कुमार, अंकित कुमार, खुशी, शीला, सोनाली, कोमल, दीपक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें