22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-किसान और पंचायत सरकार भवन बनाने में लाएं तेजी : डीएम

नवादा नगर : जिले में निर्माणाधीन ई-किसान भवन पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्यों में तेजी लायें, महादलित सामुदायिक भवन निर्माण के लिए जमीन शीघ्र उपलब्ध कराएं. उक्त निर्देश डीएम कौशल कुमार ने मंगलवार को आयोजित तकनीकी अधिकारियों की बैठक में दिया. समाहरणालय में हुए बैठक में इंजीनियरिंग से जुडे लंबित कामों पर चर्चा की […]

नवादा नगर : जिले में निर्माणाधीन ई-किसान भवन पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्यों में तेजी लायें, महादलित सामुदायिक भवन निर्माण के लिए जमीन शीघ्र उपलब्ध कराएं. उक्त निर्देश डीएम कौशल कुमार ने मंगलवार को आयोजित तकनीकी अधिकारियों की बैठक में दिया.

समाहरणालय में हुए बैठक में इंजीनियरिंग से जुडे लंबित कामों पर चर्चा की गयी. शहर में कहीं-कहीं जल जमाव खत्म करने का भी निर्देष दिया गया. रोह थाना में बैरक निर्माण एवं कौआकोल में सीआरपीएफ कैंप निर्माण कार्य में प्रगति लाने को कहा गया.
रोड डिवीजन के अधिकारी से समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि कादिरगंज बाईपास में पुल निर्माण शीघ्र कराएं. साथ ही एनएच से पहुंच पथ निर्माण व पुल निर्माण में तेजी लाया जाये. बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग से समीक्षा के क्रम में कहा गया कि कर्पूरी छात्रावास जो 110 बेड का है, उसके कार्यों में प्रगति लायें.
ओवरब्रीज के निर्माण होने पर जाम से मिलेगा छुटकारा : शहर में रेलवे व सद्भावना चौक पर ओवरब्रजी निर्माण का प्रयास चल रहा है. शहर में सबसे अधिक जाम रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन आने या जाने के दौरान फाटक बंद रहने से होती है.
डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को कहा कि जिले में रेलवे ओवर ब्रीज व सद्भावना चैक पर ओवरब्रीज निर्माण के लिए प्रयास करें. भवन विभाग के पदाधिकारी से समीक्षा करते हुए कहा गया कि रजौली में आईटीआई भवन व अंबेदकर छात्रावास निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया.
पीएचइडी विभाग के समीक्षा के क्रम में नल जल योजना में कार्य प्रगति को और तेज करने का निर्देष दिया गया. डीएम ने कहा कि नल जल योजना किसी भी विवादित स्थल पर न करें. डूडा के द्वारा स्टेडियम घेराबंदी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. बुधौल बस स्टैंड के मंद गति से चल रहे कार्यों को लेकर डीएम कौशल कुमार ने आपत्ति जताते हुए कहा कि हर हाल में बस स्टैंड निर्माण के कार्यों में तेजी लायी जाये.
साथ ही उन्होंने हिसुआ एवं तीन नंवबर बस स्टैंड के प्रस्ताव को भेजने का भी निर्देश दिया. ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरोज नगर हिसुआ में बाढ़ के कारण पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे तुरंत मरम्मत निर्माण कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया गया.
10 दिसंबर से डैम से दिया जायेगा पानी
रबी फसलों की सिंचाई के लिए 10 दिसंबर से फुलवरिया डैम से किसानों को मुहैया करायी जायेगी. इसके पहले नहर व पइन की साफ-सफाई पूर्ण रूप से कराने का निर्देश दिया गया.
भूमि संरक्षण, विद्युत विभाग, लघु सिंचाई विभाग से भी समीक्षा की गयी. जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए आहर, पइन, नलकूप, चेकडैम आदि कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में वैभव चौधरी, सहायक समाहर्ता श्रीमती साहिला, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, कार्यपालक अभियंता, आरडब्लूडी, डूडा, एलईएओ, लघु सिंचाई, आरसीडी आदि थे.
पुलों व सड़कों का गुणवत्ता के साथ करें निर्माण
समीक्षा के क्रम में तकनीकी पदाधिकारियों ने बताया कि नवादा, नारदीगंज रोड कार्य निर्माण प्रगति पर है. पुल एवं सड़क निर्माण मरम्मत का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है साथ ही चटकरी में सड़क निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा कि रजौली, सिरदला जैसे जंगली क्षेत्र में सड़क निर्माण बहुत जरूरी है. डीएएफओ से एनओसी हासिल कर निर्माण कार्य शीघ्र चालू करें. फुलवरिया डैम तक पहुंचने के लिए एनएच-31 से पहुंच पथ का निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. रोड के किनारे पेड़-पौधे लगाने व सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भी भेजने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें