भगवानपुर : थाना क्षेत्र के पढ़ौती पंचायत अंतर्गत कोसडीहरा गांव में सोमवार की सुबह भूमि बंटवारे को लेकर हुई मारपीट में रिश्तेदारों सहित पांच लोग घायल हो गये.
Advertisement
कोसडिहरा में चले लाठी डंडे, पांच लोग जख्मी, जमीन बंटवारे को लेकर अपनों का बहाया खून
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के पढ़ौती पंचायत अंतर्गत कोसडीहरा गांव में सोमवार की सुबह भूमि बंटवारे को लेकर हुई मारपीट में रिश्तेदारों सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों में कोसडीहरा निवासी राम अवतार बिंद व उसकी मां परमज्योति कुंवर के साथ साथ दूसरे पक्ष से राम अवतार बिंद की पत्नी सरीता देवी व सोनहन […]
घायलों में कोसडीहरा निवासी राम अवतार बिंद व उसकी मां परमज्योति कुंवर के साथ साथ दूसरे पक्ष से राम अवतार बिंद की पत्नी सरीता देवी व सोनहन थाना क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी राम अवतार का साला सतोष बिंद व राम अवतार बिंद के ही ससुर वंशीधर बिंद नाम शामिल है. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को थाना लाया गया, जहां से पुलिस ने सभी का इलाज भगवानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया.
घटना के संबंध में पता चला है कि राम अवतार बिंद के परिवार के बीच कोसडीहरा गांव में एक जमीन में बंटवारे की बात चल रही थी. इस बीच तालमेल सही नहीं बैठने के बाद उनके बीच आपसी तनाव बढ़ते गया, जो कि लाठी-डंडों से मारपीट तक पहुंच गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले राम अवतार बिंद की पत्नी अपने पति की ही पक्षधर थी. मगर लगातार बढ़ रहे आपसी तनाव को देखते हुए राम अवतार की पत्नी सरिता देवी ने अपने मायकेवालों को सूचना दी.
इसके बाद मौके पर पहुंचे सरिता देवी के पिता वंशीधर बिंद तथा उसके भाई संतोष बिंद द्वारा राम अवतार की मां के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद राम अवतार बिंद अपनी मां के पक्ष में हो गया. वहीं, उसकी पत्नी अपने मायके वालों के पक्ष में हो गयी. इस बीच सरिता देवी के ससुराल के परिजनों व उसके मायके वालों के बीच जम कर लाठी-डंडे चले. इस दौरान पांच लोग घायल हो गये.
इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि अभी इस मामले में किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद जांच-पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement