24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल से बुखार से पीड़ित मरीजों को किया जा रहा पटना रेफर

नवादा : पूरे शहर में एक भी ऐसा दिन नहीं है कि डेंगू बुखार से लोग ग्रसित नहीं हो रहे हों. हर तरफ डेंगू को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. गली मुहल्लों से लेकर विभागीय दफ्तरों तक लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं. इस मसले पर ना तो स्वास्थ्य विभाग गंभीरता दिखा रही है […]

नवादा : पूरे शहर में एक भी ऐसा दिन नहीं है कि डेंगू बुखार से लोग ग्रसित नहीं हो रहे हों. हर तरफ डेंगू को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. गली मुहल्लों से लेकर विभागीय दफ्तरों तक लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं. इस मसले पर ना तो स्वास्थ्य विभाग गंभीरता दिखा रही है और ना ही नगर परिषद कुछ पहल कर रही है.

इन हालातों में आम नागरिकों की जो स्थिति देखी जा रही है वह काफी दर्दनाक हो चुका है. शहर का हर गली-मुहल्ला सहित सरकारी दफ्तर भी डेंगू की चपेट में आ गया है. बावजूद नगर परिषद इसके लिए गम्भीर नहीं हो रही है. दुर्भाग्य इस बात का है कि पिछले दो महीने से नप द्वारा फागिंग मशीन मंगाये जाने की बातें कहकर अपना पलड़ा झाड़ ले रहा है.
यहां तक कि जिस एजेंसी को नप ने बहाल किया है, उसे भी कार्यादेश नहीं दिया जा रहा है. जिससे शहर के नाली और नाला पूरी तरह से भर चुका है. इन नालों में बह रहे गंदे पानी में पनप रहे मच्छर से लोग बीमार हो रहे हैं. नप का कहना है कि सभी वार्ड सदस्यों को चूना और ब्लीचिंग दिया गया है. बावजूद शहर के किसी भी हिस्से में इसका छिड़काव नहीं किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री से बात कर मंगायी जायेगी फॉगिंग मशीन : डीएम
स्वास्थ्य विभाग भी शहर में फाॅगिंग करने से किया हाथ खड़ा
अधीक्षक सहित आठ डेंगू के शिकार, पटना रेफर
शहर के स्टेशन रोड स्थित उत्पाद विभाग में डेंगू के कहर से उत्पाद अधीक्षक सहित 8 जवान डेंगू शिकार हो गये. जिसमें कुछ लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और कुछ लोगों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.
डेंगू से पीड़ित उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह, एएसआई विनोद कुमार, उत्पाद सिपाही राजेश कुमार, महिला उत्पाद सिपाही सैन्डल देवी, सैप जवान अवधेश सिंह, विजेंद्र सिंह, माधव सिंह तथा महेंद्र सिंह ग्रसित हैं.
एक ही परिवार के कई लोग बुखार से पीड़ित
शहर के पीएनबी बैंक मुख्य शाखा के पीछे रहने वाले कई घरों में डेंगू ने अपना पांव पसार दिया है. जिससे कई परिवारों के लोग बुखार से ग्रसित होकर पटना पीएमसीएच में भर्ती है. बताया जाता है कि स्थानीय निवासी सुनील कुमार का पुत्र सुमित कुमार तथा अनिल कुमार का पुत्र सौरभ कुमार डेंगू से पीड़ित होकर पटना पीएमसीएच में भर्ती है.
बताया जाता है कि दोनों बालक एक ही परिवार के हैं. इसके पूर्व भी इस मुहल्ले के कई लोग डेंगू का शिकार हो चुके हैं. बावजूद जिला प्रशासन इसके लिए शहर में कोई दवा का छिड़काव नहीं करा रही है.
स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण इलाकों में दवाओं का करता है छिड़काव
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो डेंगू, मलेरिया सहित अन्य वायरल बीमारियों के लिए ग्रामीण इलाकों में छिड़काव करने की बात कह कर पलड़ा झाड़ ले रही है. सिविल सर्जन डा श्रीनाथ प्रसाद ने इस सम्बंध में बताया कि शहरी क्षेत्र में दवाओं का छिड़काव करने का जिम्मा नगर परिषद की है.
हलांकि उन्होंने शहर के प्रसाद बिगहा पीएनबी बैंक के पीछे फैली गंदगी से फैली डेंगू सहित अन्य वायरल बीमारियों के लिए दवा छिड़काव कराये जाने पर सहमति भी जता चुकी है. बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने पहल नहीं किया. हालात यह हो गई है खुद अस्पताल डेंगू का शिकार हो चुका है. यही वजह है कि पिछले दिनों एक नर्स की मौत डेंगू से हो चुकी है.
एजेंसी को काम देने का अधिकार विभाग के जिम्मे
पिछले दिनों नगर परिषद में सफाई व्यवस्था को लेकर हुई टेंडर के बाद कटिहार के एक एजेंसी दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक विकास समिति का चयन सशक्त स्थायी समिति को दिया गया है. लेकिन कुछ आब्जेक्शन के कारण कार्यादेश विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है.
कार्यपालक पदाधिकारी देवेन्द्र सुमन ने बताया कि इसके लिए पटना विभाग से जांच होने के बाद ही आदेश दिया जायेगा. वहीं नप अध्यक्ष पूनम चन्द्रवंशी का कहना है कि सबसे कम दर पर चयनित किया गया एजेंसी को कार्यादेश दिये जाने में विभाग कोताही बरत रही है. जिससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. लोगों को गंदगी के कारण डेंगू जैसे खतरनाक रोग का शिकार होना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी
डेंगू का कहर होने की जानकारी मिल रही है. इसके लिए नगर परिषद को सबसे पहले पहल करने की जरूरत है. लेकिन ऐसा नहीं किये जाने पर जिला प्रशासन इसके लिए तैयारी में जुट गयी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से इसके लिए बात कर फाॅगिंग मशीन उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि शहरवासियों को डेंगू सहित अन्य वायरल मच्छरों से राहत मिल सके. जल्द ही इसका निदान कर राहत देने का काम प्रशासन करेगी.
कौशल कुमार, डीएम नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें