28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने की जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की मांग

नवादा : शहर में 10 नवंबर को हजरत मोहम्मद साहब की जयंती को लेकर निकाले जाने वाली जुलूस के लिए नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. गुरुवार को नगर थाना में आयोजित बैैठक की अध्यक्षता भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता बिरेंद्र कुमार तथा सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. […]

नवादा : शहर में 10 नवंबर को हजरत मोहम्मद साहब की जयंती को लेकर निकाले जाने वाली जुलूस के लिए नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. गुरुवार को नगर थाना में आयोजित बैैठक की अध्यक्षता भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता बिरेंद्र कुमार तथा सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया.

इसमें उपस्थित लोगों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में जुलूस निकालने की बात कही गयी. पदाधिकारियों ने कहा कि जुलूस के लिए अब तक अंसार नगर के मदरसा अजीजिया, भदौनी के मदरसा फैजुलबाड़ी व सब्जी बाजार के जामा मस्जिद ने लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है.
उन्होंने कहा कि जुलूस के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक है तथा जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजाने की बात पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों से कही. उपस्थित लोगों ने कहा कि सभी मुस्लिम मुहल्लों से जुलूस निकाली जायेगी. निकाली जानेवाले जुलूस सद्भावना चैक पर एकत्रित होकर गया रोड मुख्य मार्ग, विजय बाजार तथा मुस्लिम रोड होते हुए बड़ी दरगाह तक जाकर समाप्त किया जायेगा. उपस्थित लोगों ने जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का मांग किया.
साथ ही जुलूस के आगे और पीछे स्काउट की व्यवस्था करने की बात कही गई. अधिकारियों ने भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखे जाने का आश्वासन दिया. मौके पर सर्किल इंसपेक्टर नेयाज अहमद, सीओ अभय कुमार, बुंदेलखंड ओपी प्रभारी शहरयार खान, एसआई निरोत्तम, एसआई दिलीप सिंह के अलावा समाज सेवी नेजाम खान कल्लू सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें