10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्योपासना के महापर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई शुरू

नवादा नगर: सूर्योपासना का महान पर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही है. दीपावली समाप्त होने के साथ ही लोग महापर्व छठ की तैयारियों में जुट गये हैं. जिला मुख्यालय में सबसे अधिक छठव्रतियों की भीड़ मिर्जापुर सूर्य मंदिर में उमड़ती है. हजारों परिवार यहां छठ के लिए पहुंचते हैं. नगर […]

नवादा नगर: सूर्योपासना का महान पर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही है. दीपावली समाप्त होने के साथ ही लोग महापर्व छठ की तैयारियों में जुट गये हैं. जिला मुख्यालय में सबसे अधिक छठव्रतियों की भीड़ मिर्जापुर सूर्य मंदिर में उमड़ती है. हजारों परिवार यहां छठ के लिए पहुंचते हैं. नगर पर्षद के अलावा स्थानीय स्तर पर पूजा समिति के लोग मिर्जापुर सूर्य घाट को तैयार करने के लिए दीपावली के पहले से जुटे हुए है.

पहुंचनेवाले भीड़ को देखते हुए साफ-सफाई के अलावा सभी के लिए नदी क्षेत्र व बनाये गये पक्के तालाबों में पानी की व्यवस्था करने पर भी काम हो रहा है. चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ होती है. घाट को लोहंडा के पहले तैयार करने का प्रयास हो रहा है. जिला प्रशासन व नगर पर्षद की टीम सूर्य घाटों का मुआयना कर तैयारियों को पूरा करने में सहयोग कर रहे हैं.
तैयारी में जुटे प्रशासन व जनप्रतिनिधि : महापर्व छठ की तैयारियों में पूरा नगर पर्षद के साथ आमलोग भी जुटे दिख रहे हैं. मिर्जापुर सूर्य घाट के साथ ही नगर के अन्य सूर्य घाटों की सफाई व अन्य व्यवस्था को लेकर सक्रियता के साथ जुटे दिखते हैं.
सूर्य मंदिर परिसर के पास पानी लाने तथा इसके बाद अर्घ्य के लिए चैनल बनाकर व्यवस्था आदि करने को लेकर योजना बन रही है. नप के मजदूरों व अर्थमुवर मशीन से लगातार जरूरत के अनुसार सफाई व अन्य जरूरी काम निबटाने का निर्देश दिया गया है. नगर के गढ़ पर सूर्य घाट, गायत्री मंदिर सूर्य घाट, मंगरबिगहा सूर्य घाट आदि को भी ठीक करने का काम हो रहा है.
अतिक्रमण व गंदगी से हो रही परेशानी : खुरी नदी के दोनों तरफ लगातार हो रहे अतिक्रमण और गंदगी के कारण घाट को तैयार करने में सबसे अधिक परेशानी हो रही है. मिर्जापुर सूर्य मंदिर के पास नदी में गोबर का ढेर लगा हुआ है जिसे हटाने के लिए नप के कर्मियों को भी सहयोग करना पड़ रहा है.
नदी की ओर लगातार हो रहे अतिक्रमण के कारण सूर्य घाट के लिए नया निर्माण करा पाना संभव नहीं हो रहा है. आनेवाले दिनों में बढ़ती जनसंख्या के अनुसार घाटों को और बड़ा कर पाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. नदी में फैली गंदगी को भी साफ करने में स्थानीय लोग व नप के कर्मी जुटे हुए हैं.
दीपावली की पूजन सामग्रियों का विसर्जन सूखी नदी में : नदी में पानी के अभाव में दीपावली के बाद पुरानी लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, तस्वीर, कपड़ा आदि के साथ ही अन्य पूजन सामग्रियों को यूं ही सूखी नदी में फेंक दिया गया है. इससे भी सफाई करने में परेशानी हुई.
नदी के दोनों किनारों में इस प्रकार के पूजन सामग्रियों को जैसे-तैसे फेंक दिया गया है. नगर के प्रमुख सूर्य घाट मिर्जापुर के अलावा नगर में गढ़ पर सूर्य मंदिर के पास भी स्थानीय छठव्रर्ती बड़ी संख्या में अर्घ्य देने के लिए उमड़ते हैं. सूर्य घाट के पास बने तालाब की सफाई करके इसमें साफ पानी भरने में आस-पास के लोगों की भूमिका होती है.
सफाई करने व रोशनी आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे नगर के मंगरबिगहा सूर्य घाट, गोनावां घाट, अयोध्या धाम सूर्य घाट, गायत्री मंदिर घाट आदि की सफाई करने के लिए भी स्थानीय लोग आगे आ रहे हैं.
हड़िया मंदिर का है खास महत्व : नारदीगंज प्रखंड के हड़िया सूर्यधाम का खास महत्व है. पौराणिक ग्रंथों में हड़िया सूर्य धाम का जिक्र आता है. हड़िया में आनेवाले श्रद्धालुओं को देखते हुए विशेष तैयारी किया जा रहा है. जिले के ऐतिहासिक हड़िया सूर्य मंदिर, नारदीगंज, रोह के मड़रा, झिकरूआ सूर्य नारायण मंदिर, नरहट, सेखोदेवरा आश्रम छठ घाट, आदि में भी छठ पूजा के लिए तैयारी तेजी से शुरू किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें