Advertisement
ट्रक चालक ने साइड नहीं दी, तो युवकों ने की पिटाई
नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमीपुर गांव के समीप बाइक सवार चार युवकों ने ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक ड्राइवर के साथ जम कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट की घटना में ट्रक ड्राइवर कौशल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया […]
नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमीपुर गांव के समीप बाइक सवार चार युवकों ने ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक ड्राइवर के साथ जम कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट की घटना में ट्रक ड्राइवर कौशल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही गांड़ी में मौजूद एक ड्राइवर नालंदा जिले के सिलाव निवासी विपिन कुमार ने बताया कि कौशल कुमार के साथ ट्रक लेकर हमलोग पटना के बाढ़ जा रहे थे. उन्होंने बताया कि कोडरमा में माल लोड किया गया था.
उसके बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमीपुर गांव के निकट ओवरटेक कर रहे युवक को सड़क पर जगह नहीं मिलने के कारण साइड नहीं दिये जाने पर युवकों ने ड्राइवर कौशल की जम कर पिटाई कर दी. जिसे चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसने कहा कि आमीपुर गांव के निकट जब उक्त चालक की पिटाई कर रहे थे तभी गांव वालों ने आकर उन चारों युवकों को भी पीटना शुरू कर दिया. लोगों के गुस्से को देखते हुए दो युवक वहां से फरार होने में सफल रहे.
इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर रखे गये दो युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया. हिरासत में लिए गये युवकों ने बताया कि पटना करबिगहिया निवासी नीतीश कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार उर्फ बबलू तथा गोलू ककोलत जलप्रपात घूम कर आ रहे थे. उसी दौरान ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दिया था. मुफस्सिल थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने घायल चालक को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement