27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्लामनगर में प्रतिबंधित लॉटरी विक्रेताओं के कई ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी

नवादा : शहर में लॉटरी के फल-फूल रहे अवैध धंधों को लेकर पुलिस ने लॉटरी माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी की है. बताया जाता है कि बुधवार की देर रात एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देशन में नगर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर से प्रतिबंधित अवैध लॉटरी के धंधों में संलिप्त माफियाओं के यहां छापेमारी […]

नवादा : शहर में लॉटरी के फल-फूल रहे अवैध धंधों को लेकर पुलिस ने लॉटरी माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी की है. बताया जाता है कि बुधवार की देर रात एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देशन में नगर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर से प्रतिबंधित अवैध लॉटरी के धंधों में संलिप्त माफियाओं के यहां छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के लिए सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार को नियुक्त किया गया था. पुलिस की इस कार्रवाई में इस्लामनगर नूरानी मस्जिद के समीप एक घर से दो कार्टून लॉटरी बरामद की गयी.

सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर नूरानी मस्जिद के पास फिरोज के घर में छापेमारी की गयी. इस दौरान दो कार्टून लॉटरी बरामद किया गया. लेकिन, किसी भी धंधेबाजों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
पुलिस के आने की सूचना पर सभी धंधेबाज फरार हो गये थे. उन्होंने कहा कि लॉटरी के संबंध में जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि नगर में अवैध लॉटरी का धंधा चलाये जाने की सूचना पुलिस को कई बार गुप्त रूप से दिया जाता रहा है.
लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होता देख, इसकी सूचना एसपी को मिली, इसके बाद छापेमारी की गयी. इन दिनों भोले-भाले लोग रुपये के शॉर्टकट कमाई के लालच में फंस कर अपनी मोटी कमाई गंवा रहे हैं. नगर के विभिन्न चैक-चैराहों पर चोरी छिपे लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है.
इस छापेमारी में लाखों रुपये मूल्य के प्रतिबंधित लॉटरी बरामद की गयी है. इसकी जांच चल रही है और धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तैयारी भी कर रही है. वैसे छुटभैये लॉटरी बिक्रेताओं में इस छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें