27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को अब मानसिक रूप से मजबूत करेगा साथिया सलाह एप

नवादा : किशोरावस्था में होनेवाले बदलाव व उससे जुड़ी भ्रांतियां अब मात्र एक क्लिक पर दूर हो जायेगी. स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत साथिया सलाह मोबाइल एप लॉन्च किया है. इस एप से किशोर-किशोरियों को उम्र के मुताबिक स्वास्थ्य मुद्दों पर सलाह प्राप्त हो सकेगी. साथ ही जीवन कौशल संबंधी प्रश्नों […]

नवादा : किशोरावस्था में होनेवाले बदलाव व उससे जुड़ी भ्रांतियां अब मात्र एक क्लिक पर दूर हो जायेगी. स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत साथिया सलाह मोबाइल एप लॉन्च किया है. इस एप से किशोर-किशोरियों को उम्र के मुताबिक स्वास्थ्य मुद्दों पर सलाह प्राप्त हो सकेगी.

साथ ही जीवन कौशल संबंधी प्रश्नों का समाधान व साथिया हेल्पलाइन द्वारा सलाहकारों से जानकारी भी ली जा सकेगी. उम्र के साथ शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, जिससे किशोर-किशोरियां अनजान होते हैं और कई बार उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. यह एप माता-पिता को भी किशोर-किशोरियों में उम्र के मुताबिक होने वाले बदलावों के संबंध में जागरूक करेगा. स्मार्ट फोन पर गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है.
इसमें एक टोल फ्री नंबर भी दिया गया है, जिस पर संपर्क कर कोई भी किशोर व किशोरी अपनी शारीरिक और मानसिक समस्याओं के बारे में विशेष सलाह ले सकते हैं. यही नहीं किशोर-किशोरी स्वयं भी अपने मोबाइल व कंप्यूटर पर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सीधे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एप 10 से 19 वर्ष के बीच किशोर-किशोरियों को किशोरावस्था से जुड़े विषयों पर तकनीकी रूप से सही जानकारी देने के लिए बनाया गया है.
समस्याओं का होगा निदान : चिड़चिड़ापन, धैर्य व पढ़ाई में एकाग्रता की कमी, दोस्तों, भाई-बहनों के साथ झगड़ा करना, ज्यादा वक्त घर के बाहर गुजारना, डिप्रेशन, बार-बार बीमार पड़ना, कहना न मानना, बहस करना, झूठ बोलना, बात करने में झिझकना, परिजनों से बात करने में कतराना, छोटी-छोटी बातों में घबरा जाना जैसी समस्याओं का निदान आसानी से मिलेगा.
इस एप में शारीरिक बदलाव, मानसिक स्थिति, भावनात्मक परिवर्तन, त्वचा संबंधी समस्या, पोषण आहार, यौन संबंधी, नशा, अधिकार, योजना और जीवन कौशल संबंधी प्रश्नों के समाधान दिये गये हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत साथिया सलाह मोबाइल एप किया लॉन्च
माता-पिता को भी किया जायेगा जागरूक
विशेषज्ञों के माध्यम से किशोर-किशोरियों को दी जायेगी जानकारी
परामर्श के लिए विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर-18002331250
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण की ओर से मोबाइल एप और साथिया रिसोर्स किट के साथ-साथ एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जो 18002331250 है, जिसमें बच्चे व अभिभावक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस हेल्पलाइन नंबर पर ोयुवाओं को विशेषज्ञों के माध्यम से जानकारी दी जायेगी.
वहीं इस योजना में माता-पिता को भी जागरूक किया जायेगा. इससे वे अपने बच्चों को पहले से ही शरीर में होनेवाले परिवर्तन के बारे में बता सकते हैं. सही जानकारी के अभाव में लड़के और लड़कियां गलत कदम भी उठा लेते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. परंतु इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से किशोर-किशोरियों में होनेवाला परिवर्तन के बारे में वह निःसंकोच बात कर सकते हैं.
मोबाइल एप से मिलेगी यह सुविधा
प्रजनन स्वास्थ्य संबंधित परामर्श सेवाएं
किशोरावस्था दौरान पोषण संबंधित सलाह
एनेमिया जांच, उपचार व रोकथाम का परामर्श
माहवारी से संबंधित स्वच्छता, समस्याओं के निराकरण पर सलाह व उपचार
प्रजनन तंत्र संक्रमण व यौन जनित रोगों पर परामर्श
प्रसव पूर्व जांच व सलाह
सुरक्षित गर्भपात के लिए मार्गदर्शन व सलाह
समुचित रेफरल सेवा
विवाह के सही उम्र की जानकारी के लिए परामर्श

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें