ePaper

बनने के 15 महीने बाद ही बदहाल हो गयी सड़क

24 Aug, 2019 8:38 am
विज्ञापन
बनने के 15 महीने बाद ही बदहाल हो गयी सड़क

पकरीबरावां : राज्य में किस प्रकार सड़कों के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. इसका एक उदाहरण पकरीबरावां प्रखंड के स्टेट हाइवे से रामपुर गांव की ओर जानेवाली सड़क है. इस सड़क को बनाने में ठेकेदार द्वारा इस प्रकार लापरवाही बरती गयी कि सड़क बनने के 15 महीने बाद ही बदहाल हो गयी. सवाल […]

विज्ञापन

पकरीबरावां : राज्य में किस प्रकार सड़कों के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. इसका एक उदाहरण पकरीबरावां प्रखंड के स्टेट हाइवे से रामपुर गांव की ओर जानेवाली सड़क है. इस सड़क को बनाने में ठेकेदार द्वारा इस प्रकार लापरवाही बरती गयी कि सड़क बनने के 15 महीने बाद ही बदहाल हो गयी. सवाल यहां ये हैं कि प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती है. विभाग पर सवाल उठना लाजिमी है.

पहले ये कि इंजीनियर ने इस सड़क को पास कैसे की, जब इस सड़क के निर्माण इतनी घटिया सामग्री का उपयोग किया गया कि वे अपने बनने के 15 महीने बाद ही गड्डे में तब्दील हो गयी. इस मामले में इंजीनियर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. दूसरा सवाल ये कि सड़क इस तरह टूट चुकी है, तो प्रशासन की नजर इस सड़क पर क्यों नहीं अब तक गयी.
इस स्थिति में यही कहा जा सकता है कि सभी की मिली भगत ये सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. प्रखंड क्षेत्र रामपुर स्टेट हाइवे से जुड़ी है. गांव को जोड़नेवाली एक किलोमीटर 800 मीटर की सड़क की हालत काफी दयनीय है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखायी पड़ रहे हैं.
इसके कारण आये दिन छोटी-बड़ी कई दुर्घटनाएं भी घट रही है. फिर भी कोई भी इस संपर्क पथ का हाल लेनेवाला नहीं है. गौरतलब हो कि इस संपर्क पथ के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 85 लाख 41 हजार रुपये मुहैया कराये गये थे. इसके तहत मात्र एक किलोमीटर 800 मीटर संपर्क पथ का निर्माण की जानी थी.
एक वर्ष में पूरा हुआ था सड़क का निर्माण
पथ निर्माण का कार्य सूचना पट्ट के अनुसार, 25 मई 2017 को प्रारंभ किया गया था. 24 मई 2018 को ही कार्य पूरा कर ली गयी थी. जानकारों की माने तो 15 माह पूर्व संपर्क पथ पर कालीकरण किया गया था. यह घटिया सामग्री से बनाया गया कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये और कई स्थानों पर पीच भी गायब है.
कुछ ग्रामीणों की माने तो जानबूझ कर कुछ लोगों द्वारा सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बना दिये गये हैं. इसके कारण आवागमन में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही है. रामपुर सहित क्षेत्र से गुजरनेवाले कई गांव के लोगों ने जिला पदाधिकारी से इस संपर्क पथ के निर्माण की जांच कराने की मांग की है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar