रजौली : रजौली अनुमंडलीय अस्पताल से बेहतर प्रसव कराने का झांसा देकर जीएनएम व आशा द्वारा रजौली के पुरानी बस स्टैंड स्थित आकाश क्लिनिक में भेज दी, जहां गर्भवती महिला की सोमवार की देर रात को मौत हो गयी. रजौली के दोपटा गांव निवासी गोलू कुमार की पत्नी लवली कुमारी को प्रसव वेदना होने पा उसके परिजनों ने प्रसव के लिए रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
Advertisement
प्रसूता की मौत के बाद नर्सिंग होम के संचालक हुआ फरार
रजौली : रजौली अनुमंडलीय अस्पताल से बेहतर प्रसव कराने का झांसा देकर जीएनएम व आशा द्वारा रजौली के पुरानी बस स्टैंड स्थित आकाश क्लिनिक में भेज दी, जहां गर्भवती महिला की सोमवार की देर रात को मौत हो गयी. रजौली के दोपटा गांव निवासी गोलू कुमार की पत्नी लवली कुमारी को प्रसव वेदना होने पा […]
लेकिन, दो घंटे तक अस्पताल में रखने के बाद ड्यूटी पर मौजूद जीएनएम कुमारी नीलम, आशा खेस व संजू शीला ने उसे अस्पताल में प्रसव की बेहतर व्यवस्था नहीं होने का झांसा देकर उसे आकाश क्लिनिक भेज दिया.
आकाश क्लिनिक के लोगों ने लवली का ऑपरेशन कर उसका प्रसव करा दिया. काफी मात्रा में खून बह जाने के कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गयी और अंततः उसकी मौत हो गयी. प्रसूता की मौत के बाद आनन-फानन में आकाश क्लिनिक के लोगों ने मृतक के शव व उसके परिजनों को जल्दी-जल्दी वहां से भगा दिया.
साथ ही हंगामा होने से पूर्व ही रात में ही आकाश क्लिनिक के सभी कर्मी नर्सिंग होम छोड़ कर फरार हो गये. प्रसूता के ससुर रजौली के दोपटा गांव निवासी जीतू सिंह ने कहा कि सोमवार की दोपहर एक बजे वह अपनी बहू लवली कुमारी का प्रसव कराने के लिए रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराने आये थे.
लगभग दो घंटे तक अस्पताल में प्रसूता को रखने के बाद अस्पताल के रजिस्टर में प्रसूता की एंट्री नहीं की गयी और मोटी रकम के चक्कर में उसे झांसा देकर आकाश क्लिनिक भेज दिया. वे अस्पताल में प्रसव कराना चाहते थे. इस तरह की घटना प्रखंड क्षेत्र में आम सी हो गयी है. लेकिन, प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
ऑपरेशन से प्रसूता ने दी थी बच्चे को जन्म
प्रसव के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में हुई थी भर्ती
जीएनएम ने प्रसव नहीं करा कर भेज दिया निजी नर्सिंग होम, जहां चली गयी जान
रजौली के दोपटा गांव निवासी गोलू कुमार की पत्नी थी लवली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement