28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के कार्यों में लाएं तेजी : बीडीओ

नरहट : सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजमिति पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ राजमिति पासवान ने बताया कि बैठक में उपस्थित मुखिया व सचिव को निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चयनित सभी […]

नरहट : सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजमिति पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ राजमिति पासवान ने बताया कि बैठक में उपस्थित मुखिया व सचिव को निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चयनित सभी वार्डों में योजनाओं का क्रियान्वन वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति से ससमय संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने बताया कि जिन वार्डों में अब तक राशि का अंतरण नहीं किया गया है. उन सभी वार्डों में पंचायत के खाते से अबिलंब ही राशि का अंतरण कर योजना का कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि यह भी निर्देश दिया गया है कि नल-जल व पक्की गली नली योजना में किसी प्रकार का नियम से हट कर कार्य कराया जाता है.
मौके पर खनवां पंचायत मुखिया शंकर रजक, कोनिबर मुखिया प्रेमन गुप्ता, पालिखुर्द मुखिया सुनील कुमार निराला, पुन्थर मुखिया उर्मिला देवी, जमुआरा मुखिया निर्मला कुमारी, अमृत राम, विनय सिंह, अंबिका सिंह, विनोद राम व पंचायत सचिव सुग्रीव प्रसाद, द्वारिका पंडित आदि शामिल थे .
15 दिनों के अंदर कार्य करें पूरा : बीडीओ, नारदीगंज. नारदीगंज स्थित स्वरोजगार भवन में सोमवार को वार्ड क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ राजीव रंजन ने की.
बैठक में परमा, इचुआकरणा पंचायत की वार्ड क्रियान्वयन समिति की बैठक में सात निश्चय योजना के तहत नल जल, नाली सोलिंग की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान इस दोनों पंचायत में नल जल व नाली सोलिंग कार्य में प्रगति नहीं देखने पर नाराजगी जतायी.
बीडीओ ने मामले को गंभीरता से देखते हुए 15 दिनों के अंदर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कार्य नहीं पूरा होने पर विभागीय कार्रवाई किया जायेगा. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उमेश कुमार, पंचायत सचिव शिवनंदन प्रसाद यादव, वार्ड अध्यक्ष सुनैना देवी, किशुन चौहान, वार्ड सचिव पप्पू कुमार, अनिल कुमार समेत अन्य शामिल थे.
लाभुकों को दी किस्तों की जानकारी
रजौली : प्रखंड सभागार में बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने सोमवार को आवास योजना के लाभुकों के साथ बैठक कर योजना से मिलनेवाले किस्तों की जानकारी दी.बीडीओ ने उपस्थित सभी लाभुकों को बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लाभुकों को कैंप मोड में स्वीकृति पत्र बांटना है.
लाभुकों को पहले किस्त में 45 हजार रुपये,दूसरे किस्त में कुर्सी लेवल तक घर बनाने पर 45 हजार रुपये एवं मकान की ढलाई हो जाने के बाद 40 हजार रुपये दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक आवास में लाभुकों को शौचालय बनाना जरूरी है। तो इसके लिए 12 हजार रुपए दिया जायेगा.
बीडीओ ने बताया कि जल संरक्षण के लिए सभी आवास में मिशन जल शक्ति के तहत जल संचय और पानी की बर्बादी रोकने के लिए पायदान बनाना जरूरी है. बीडीओ ने कहा कि आवास योजना का लाभ लेने के लिए सभी लाभुक सीधे आवास सहायक से संपर्क करें. किसी भी बिचौलियों के चक्कर में पड़ने की आवश्यकता नहीं है. मौके पर संबंधित आवास सहायक, बीपीआरओ, जीविका के को-ऑर्डिनेटर आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें