नवादा : सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं, इसका लाभ हर जरूरतमंदों को मिलनी चाहिए. उक्त बातें सांसद चंदन सिंह ने जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति नव नामाकृत दिशा की बैठक में कही. सोमवार को डीआरडीए सभागार में सांसद चंदन सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.
Advertisement
आम जन तक पहुंचाएं योजनाएं : सांसद
नवादा : सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं, इसका लाभ हर जरूरतमंदों को मिलनी चाहिए. उक्त बातें सांसद चंदन सिंह ने जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति नव नामाकृत दिशा की बैठक में कही. सोमवार को डीआरडीए सभागार में सांसद चंदन सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूर्व की कार्रवाई का अनुपालन […]
बैठक में पूर्व की कार्रवाई का अनुपालन प्रतिवेदन उप विकास आयुक्त ओम प्रकाश द्वारा प्रस्तुत किया गया. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, उज्ज्वला आदि योजनाओं की समीक्षा हुई. बैठक की शुरुआत में सभी वरीय अधिकारियों व सांसद, विधायकों को पौधा देकर सम्मानित किया गया.
नल-जल योजना को जल्द करें पूरा : मनरेगा व आइसीडीएस से जिले में आंगनबाड़ी केंद्र की 46 योजनाएं में से पांच आंगनबाड़ी केंद्र भौतिक रूप से पूर्ण हैं. मनरेगा योजना अंतर्गत जल संचय की 2508 योजनाएं में से 467 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं.
जल संरक्षण के तहत आहर, पोखर से संबंधित 181 योजना में से 23 योजना पूर्ण हो चुकी है. पइन से संबंधित 755 योजना में से 80 योजना भौतिक रूप से पूर्ण है. बिजली की स्थिति में सुधार : दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना अंतर्गत नये डेडीकेटेड फीडर निर्माण का कार्य प्रगति पर है.
डीएम कौशल कुमार ने कहा कि लगभग छह सौ ट्रांसफर लगाये गये हैं, उसका कनेक्शन शत-प्रतिशत किया जा रहा है. कृषि कनेक्शन देने के लिए कैंप आयोजित कर विद्युत का प्रसार गांव, टोले में पहुंच गयी है. वहां कैंप लगाकर इच्छुक आवेदकों को बिजली मीटर लगाकर दिया जा रहा है. बिजली विपत्र में त्रुटियों की शिकायत को दूर करने का भी निर्देश बैठक में दिया गया.
बैठक में विधायकों ने भी रखी बात : हिसुआ विधायक अनिल सिंह, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, नगर परिषद अध्यक्षा पूनम देवी आदि ने क्षेत्र में योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं होने का मुद्दा उठाया.
नेताओं योजनावार उनकी कमियों को उजागर करते हुए इसके समाधान के लिए प्रयास करने को कहा. इस बैठक में उप विकास आयुक्त ओम प्रकाश, डीपीआरओ गुप्तेशवर कुमार सभी विभागीय पदाधिकारी, सभी वरीय पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य आदि शामिल थे.
222690 शौचालय बनाने का लक्ष्य
जिले में स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में पक्का शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है. शौचालय निर्माण योजना की स्थिति कुल लक्ष्य 222690 है, 121294 जीओ टैगिंग हो चुका है, 726260 शौचालय लाभुकों को प्रोत्साहन राशि भुगतान हो चुका है.
भौतिक रूप से जिला ओडीएफ है. प्रक्रियात्मक कार्ययोजना के कारण अब तक जिले के कुल 187 पंचायतों में से एमआइएस पर 100 ग्राम पंचायत ओडीएफ घोषित हैं. लोहिया स्वच्छता बिहार अंतर्गत निर्मित शौचालय का उपयोग करने के लिए जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, प्रखंड समन्वयक, स्वच्छाग्रही व जीविका दीदी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है.
प्रधानमंत्री आवास बनाने में जिला आगे
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के रिपोर्ट में बताया गया कि जिले का प्रदर्शन बेहतर है. जिला का लक्ष्य 24943 आवास बनाना था इनमें से जीओ टैगिंग 23817, स्वीकृति 23140, प्रथम किस्त 23115, द्वितीय किस्त 20411, तृतीय किस्त 18552 किया गया है, जबकि 18662 घर बन कर पूर्ण हो गया है. इसमें परिवार रहने लगे हैं. जिले में बननेवाले मकानों की पूर्णता का प्रतिशत 84.31 हो यह रैंक राज्य स्तर पर पांचवां है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement