नवादा : शहर के इंदिरा चैक पर एक पैंथर जवान के साथ शराब के नशे में धुत युवक ने मारपीट कर ली. इससे पैंथर मोबाइल का बाइक सड़क पर गिर गया और वायरलेस भी फेंका गया. इस घटना को देख वहां तैनात ट्रैफिक सिपाही जितेंद्र चौधरी ने बचाव करते हुए शराबी को गिरफ्तार कर लिया, तब तक वहां अन्य पैंथर पुलिस जवान भी मौजूद हो गये. गश्ती करते बाइक से आ रहे पैंथर मोबाईल बीट संख्या-3 व सिपाही संख्या 119 दीपक पासवान के साथ यह घटना हुई.
Advertisement
पियक्कड़ ने पैंथर पुलिस के साथ की मारपीट, गिरफ्तार
नवादा : शहर के इंदिरा चैक पर एक पैंथर जवान के साथ शराब के नशे में धुत युवक ने मारपीट कर ली. इससे पैंथर मोबाइल का बाइक सड़क पर गिर गया और वायरलेस भी फेंका गया. इस घटना को देख वहां तैनात ट्रैफिक सिपाही जितेंद्र चौधरी ने बचाव करते हुए शराबी को गिरफ्तार कर लिया, […]
पैंथर जवान दीपक ने बताया कि हिसुआ थाना क्षेत्र के बारत निवासी रंजीत कुमार नामक युवक ने उसे रोका. फिर उसके बाइक पर जबरन बैठने लगा. मना करने पर मारपीट करना शुरू कर दिया. उसने बताया कि बचाव करने के लिए जब उसे रोकने का प्रयास किया तब बाइक और वारलेस सेट फेंका गया. इस घटना को देख वहां मौजूद ट्रैफिक जवान जितेंद्र चौधरी व अन्य पुलिस जवानों ने उक्त शराबी को पकड़ कर नगर थाना लाया.
बताया जाता है कि गिरफ्तार शराबी नवीन नगर मुहल्ले में वर्तमान में मकान बनाकर रह रहा है. सरकारी बाइक एचीवर जिसका नंबर बीआर 27ई- 7274 क्षतिग्रस्त हो गया है. गिरफ्तार युवक का ब्रेथएनालाइजर से जांच की गयी. इसमें वह शराब के नशे में पाया गया. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement