22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई मौलवी और फोकानिया की परीक्षा

नवादा नगर : मदरसा बोर्ड के द्वारा होने वाली मौलवी व फोकानिया परीक्षा जिले में सोमवार से शुरू हुई. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार सभी परीक्षा सेंटरों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये […]

नवादा नगर : मदरसा बोर्ड के द्वारा होने वाली मौलवी व फोकानिया परीक्षा जिले में सोमवार से शुरू हुई. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार सभी परीक्षा सेंटरों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं.

प्रशासन की ओर से उड़नदस्ता टीम व गश्ती दल की भी तैनाती हुई है. जिला मुख्यालय में गांधी इंटर स्कूल, कन्हाई इंटर स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल के अलावे इराकी उर्दू गर्ल्स इंटर स्कूल में परीक्षा सेंटर बना है. इराकी स्कूल में सेंटर को कुछ कारणों से बदलाव के बाद बनाया गया है पहले यह सेंटर कन्या इंटर स्कूल में था.
परीक्षा को लेकर दिखी चहल-पहल : मदरसा बोर्ड से होने होनी मैट्रिक व इंटर के समकक्ष की मौलवी व फोकानिया की परीक्षा को लेकर बनाये गये सेंटरों पर चहल-पहल दिखी. परीक्षा शुरू होने के पहले से ही परीक्षार्थियों की भीड़ सेंटरों पर लगने लगी. प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में परीक्षा शुरू होने के पहले से ही गेट खुली हुई है और परीक्षार्थी बिना फ्रिक्सिंग के ही सेंटर में प्रवेश कर रहे थे.
पुलिस बल व मजिस्ट्रेट केंद्र भी परीक्षा केंद्र के पहल पहुंच कर व्यवस्था में जुटे नहीं दिखे. ध्यान रहे कि मौलवी व फोकानिया की परीक्षा के लिए गांधी इंटर स्कूल में फोकानिया के 329 छात्राओं, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में फोकानिया के 257 छात्र, कन्हाई इंटर स्कूल में मौलवी के 205 छात्र तथा इराकी गर्ल्स इंटर स्कूल में मौलवी के 270 छात्राओं के सेंटर बनाये गये हैं.
कदाचार रोकना होगी चुनौती
परीक्षा में कदाचार को रोकना प्रशासन के लिए चुनौती होगी. प्रशासन की ओर से तैयारी का दावा किया जा रहा है. लेकिन, परीक्षा के संचालन की तैयारी देख कर आदेश के अनुपालन में संदेह दिखता है. बिना फ्रिक्सिंग के यदि परीक्षार्थी सेंटर में जाते हैं तो उनके पास चीट च पुर्जा या अन्य नकल करने के सामान नहीं है. इससे कैसे इनकार किया जा सकता है.
मदरसा बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति या अन्य बोर्ड से मैट्रिक या इंटर की परीक्षा से प्राप्त डिग्री की तरह समान मान्यता प्राप्त है. यदि प्रशासन के अधिकारी सख्ती के साथ बिहार बोर्ड की परीक्षा के समय सक्रिय होकर कदाचार रोकने को तत्पर दिखते हैं. उसी प्रकार यहां भी कदाचार रोकने के उपाय होने चाहिए. विद्यार्थियों के कैरियर में मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें