रजौली : अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में खुलेआम पानी बह रहा है. इसे देखने व रोकनेवाला कोई नहीं है. एक तरफ जल संरक्षण को लेकर आये दिन राज्य सरकार लोगों को जागरूक कर रही है. जल की बर्बादी को रोकने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
Advertisement
जिम्मेदार कौन! अस्पताल में की जा रही है पानी की बर्बादी
रजौली : अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में खुलेआम पानी बह रहा है. इसे देखने व रोकनेवाला कोई नहीं है. एक तरफ जल संरक्षण को लेकर आये दिन राज्य सरकार लोगों को जागरूक कर रही है. जल की बर्बादी को रोकने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. दूसरी ओर अस्पताल में खुलेआम पानी बह […]
दूसरी ओर अस्पताल में खुलेआम पानी बह रहा है. अस्पताल में पानी की टंकी में पानी भरने के लिए अस्पताल कर्मियों द्वारा मोटर पंप चालू कर दिया जाता है और जब पानी टंकी भर जाती है तो उसे बंद करने के बजाय छोड़ दिया जाता है.
इससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बेकार में बह रही है. पानी टंकी से पानी बहने की जानकारी हेल्थ मैनेजर मो इरशाद को देकर जब इसे रोकने के लिए प्रयास करने की बात कही गयी तो मोहम्मद इरशाद ने कहा कि मोटरपंप को चालू व बंद करना या पानी की टोटी को बंद करना उनका काम नहीं है, जो कर्मचारी मोटर पंप चालू किया है, वहीं पानी को रोकने के लिए मोटर पंप को बंद करेगा, यह उसकी जवाबदेही बनती है.
गौरतलब है कि अस्पताल परिसर में पानी की टंकी से लगातार पानी की बरबादी हो रही है. जब से हेल्थ मैनेजर तसनीम अहमद जाफरी का रजौली से स्थानांतरण हुआ है, तब से अनुमंडलीय अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था चरमरा गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement