- प्रभात खबर में सहायता राशि नहीं मिलने की खबर छपने के बाद हरकत में आया प्रशासन
Advertisement
अग्निपीड़ितों को सीओ ने दिये आपदा के चेक
प्रभात खबर में सहायता राशि नहीं मिलने की खबर छपने के बाद हरकत में आया प्रशासन रामगढ़ : छह दिन बाद भी आग पीड़ितों को नहीं मिली आपदा की सहायता राशि शीर्षक के नाम से रविवार की अहले सुबह प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर के छपते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. महज […]
रामगढ़ : छह दिन बाद भी आग पीड़ितों को नहीं मिली आपदा की सहायता राशि शीर्षक के नाम से रविवार की अहले सुबह प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर के छपते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. महज 10 घंटे के भीतर आनन फानन में सीओ हेमेंद्र कुमार ने रविवार को शाम छह बजे लबेदही के तीन आग पीड़ितों को 9800- 9800 रुपये का चेक दे दिया.
इस संबंध में सीओ हेमेंद्र कुमार ने बताया आग से राख हुए घरो में राजेंद्र मल्लाह व उनके पिता श्री मल्लाह को 9800-9800 का चेक दिया गया है. जबकि भुटेली मल्लाह की पत्नी पचरत्नी के मौके पर नहीं पहुंचने पर उसका चेक दूसरे दिन दिया जायेगा.
बाकी आग से जली झोपड़ियों के चार लोग मोती मल्लाह, तूफानी मल्लाह, मौलवी मल्लाह व भूटन मल्लाह की जली हुई झोपड़ियां जिनको सरकारी प्रावधान के अनुसार 4100 रुपये दिये जायेंगे उनके फ़ाइल को भभुआ भेजा गया है. दिशा निर्देश मिलते ही उन्हें भी आपदा के तहत रुपये का भुगतान किया जायेगा. इधर ग्रामीणों ने ऐसे ज्वलंत मुद्दे को प्रभात खबर में प्रकाशित करने को लेकर धन्यवाद दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement