नवादा : गर्मी का पारा रिकॉर्ड तोड़ रही है, ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. लगातार बढ़ती गर्मी में कमी नहीं होने से इलेक्ट्रॉनिक बाजार पूरी तरह से गर्म हो चुका है. हर तरफ इलेक्ट्रॉनिक के ठंडई पहुंचानेवाले एसी व कूलर की मांग तेज हो गयी.
Advertisement
गर्मी बढ़ने से इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों की बढ़ी डिमांड
नवादा : गर्मी का पारा रिकॉर्ड तोड़ रही है, ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. लगातार बढ़ती गर्मी में कमी नहीं होने से इलेक्ट्रॉनिक बाजार पूरी तरह से गर्म हो चुका है. हर तरफ इलेक्ट्रॉनिक के ठंडई पहुंचानेवाले एसी व कूलर की मांग […]
दुकानों में ऐसे ठंडई उपकरणों की खरीदारी के लिए लोग एडवांस बुकिंग कर रहे हैं. एसी व कूलर के ब्रांडेड उपकरणों की मांग अधिक हो रही है.
वैसे तो शहर में दर्जनों एसी व कूलर की दुकानें हैं परंतु जहां ब्रांडेड एसी व कूलर मिल रहा है वहां लोगों का भीड़ अधिक देखने को मिल रहा है. इन दिनों शहर में कुछ ऐसे भी दुकानें हैं जो सस्ते दामों में कूलर निर्माण कर बजट के अनुसार लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं. हालांकि कूलर की बात करें तो ब्रांडेड कूलर का कीमत छह हजार से 17500 रुपये तक है.
वैशाख और जेठ के तपिश वाले महीने में अपने घरों के साथ-साथ गिफ्ट देने के लिए भी लोग कूलर खरीद रहे हैं. इन दिनों लगन का सीजन भी परवान पर है, जिसको लेकर कूलर का सबसे अधिक मांग हो रही है. वहीं लोगों में एसी का क्रेज भी काफी बढ़ गया है. गांव-गांव तक बिजली पहुंचने से अब एसी हर घरों में लगने लगी है.
हाथ से बना पंखा की डिमांड आज भी : गर्मी में एसी व कूलर या पंखा जो भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणें हैं उसमें आज भी हाथ पंखा सबसे कारगर है. घर से बाहर निकलते ही इसकी जरूरत महसूस होने लगती है. आम तौर पर यह पंखा मोबाइल की तरह है, जब भी कहीं जाना हो या बिजली नहीं हो तो उन हालातों में हाथ पंखा ही राहत देती है. इसकी आपूर्ति हर जगह होती है.
इसके साथ ही यह घरेलू उद्योग के रूप में रोजगार का बेहतर साधन भी माना जाता है. इससे उन गरीब लोगों को रोजगार मिलता है जो आर्थिक रूप से कमजोर है. उनको गर्मी में बेहतर रोजगार मिल जाता है. शहर में ताड़ के हाथ पंखा और प्लास्टिक के हाथ पंखा खूब बेचे जा रहे हैं.
कैदियों को दिया गया पंखा
नवादा मंडल कारा में बंद कैदियों को गर्मी में राहत पहुंचाने के लिए हाथ पंखा दिया गया है. जेलर रामबिलास दास ने बताया कि इन दिनों गर्मी के बढ़ते प्रकोप से राहत दिलाने के लिए कैदियों के हर वार्डों में हाथ पंखा उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि हाथ पंखा से यहां के कैदियों को काफी राहत मिली है. वैसे तो यहां इलेक्ट्रिक पंखा है ही लेकिन हाथ पंखा का बात ही कुछ अलग हैपेयजल के लिए मिट्टी का घड़ा भी दिया गया है.
क्या कहते हैं कारोबारी
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कूलर का मांग अधिक हो गया है. गर्मी से राहत को लेकर कूलर की मांग काफी बढ़ गई है. लोग अपने घरों में उपयोग के साथ-साथ गिफ्ट देने के लिए भी कूलर की खरीदारी कर रहे हैं. ब्रांडेड कूलरों का कीमत 6 हजार से 17500 रुपये तक का कूलर आम तौर पर बाजार में ग्राहकों का डिमांड है, जिस तरह से कूलर का मांग बढ़ते जा रहा है. एडवांस बुकिंग मॉडल के हिसाब से किया जा रहा है.
गौरव कुमार उर्फ जैकी, बरनवाल इलेक्ट्रिक
एसी को लेकर बाजार में ग्राहकों के अंदर ब्रांड च्वाइस का क्रेज बना हुआ है. वैसे तो कई कम्पनियों के एसी मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन वोल्टास एसी का डिमांड काफी हो रहा है. लोग इसके लिए एडवांस में बुकिंग करा रहे हैं. आपूर्ति के लिए दिन रात मेहनत किया जा रहा है. एसी में एक से डेढ़ टन का मांग सबसे अधिक है, वैसे तो कई तरह के एसी उपलब्ध है. लेकिन साधारण बजट वाले एसी का मांग काफी है.
पीयूष कुमार आर्य, आर्यन पावर सोल्यूशन
इलेक्ट्रॉनिक पंखों में भी लोगों का डिमांड कम नहीं है, घर के अलावा गिफ्ट करने के लिए लोग पंखों की खरीदारी कर रहे हैं. इसके लिए ग्राहकों के डिमाुड के हिसाब से हर तरह के रेंज वाला पंखा मंगाया गया है. लेकिन गर्मी के बाद बरसात आने से पहले पंखा की बिक्री और भी तेज हो जाती है. अभी पंखों में भी कूलर जैसी व्यवस्था हो गयी है, जिसमें पानी का फाव्वारा निकलता है और ठंडक वाली हवा देती है.
संतोष कुमार, चौरसिया इलेक्ट्रॉनिक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement