18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाश्ते में कटौती होने पर गर्भवती महिलाओं ने जताया विरोध

अकबरपुर/ नवादा : पीएचसी में गुरुवार को उस समय गर्भवती महिलाओं में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना में शामिल गर्भवती महिलाओं ने प्रबंधन द्वारा नाश्ते में भारी कटौती किये जाने का आरोप लगा रही थी. प्रतिमा देवी, टुसी देवी, रेखा देवी, आशा देवी आदि गर्भवती महिलाओं ने बताया कि […]

अकबरपुर/ नवादा : पीएचसी में गुरुवार को उस समय गर्भवती महिलाओं में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना में शामिल गर्भवती महिलाओं ने प्रबंधन द्वारा नाश्ते में भारी कटौती किये जाने का आरोप लगा रही थी. प्रतिमा देवी, टुसी देवी, रेखा देवी, आशा देवी आदि गर्भवती महिलाओं ने बताया कि प्रत्येक माह नौ तारीख को पीएचसी परिसर में प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की जाती है.

इस दौरान बड़ी संख्या में जांच करवाने के लिए गर्भवती महिलाएं पीएससी में स्वास्थ्य जांच करवाने आतीं हैं, जिसमें 50 रुपये का नाश्ता गर्भवती महिलाओं को दिये जाने का प्रावधान है. लेकिन, प्रबंधन की मनमानी चरम पर है. प्रबंधन की मनमानी के कारण जांच के लिए आयी महिलाओं को मात्र आठ रुपये का नाश्ता दिया जाता है. इससे नाराज महिलाओं ने नाश्ता लेने से इन्कार कर गयी व जम कर विरोध जताया.
शोर-शराबा करना शुरू कर दिया. बड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझा कर गर्भवती महिलाओं को शांत किया गया तथा अगले माह से नाश्ता में सुधार लाने का आश्वासन दिया गया. उसके बाद महिलाओं ने हंगामा शांत किया. महिलाओं ने बताया कि आनेवाले माह में अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो गर्भवती महिलाएं एकजुट होकर प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें