17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

76 वार्डों में पहुंची नल-जल योजना की पाइपलाइन

नवादा : सदर प्रखंड के सभी गांवों में पेयजल की योजनाओें को पहुंचाया जाये, काम में देरी करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी करें. उक्त बातें डीएम कौशल कुमार ने रविवार को सदर प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही. सदर प्रखंड कार्यालय में डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार की […]

नवादा : सदर प्रखंड के सभी गांवों में पेयजल की योजनाओें को पहुंचाया जाये, काम में देरी करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी करें. उक्त बातें डीएम कौशल कुमार ने रविवार को सदर प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही. सदर प्रखंड कार्यालय में डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार की विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, हर घर नल का जल, प्रधानमंत्री आवास योजना, पक्की नाली गली योजना आदि की समीक्षा की गयी. सदर प्रखंड बीडीओ के अलावे पंचायत सचिव, प्रखंड के अधिकारी आदि ने बैठक में भाग लिया.
76 वार्डों में पहुंचा है नल का जल :
सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक पाइपलाइन के द्वारा पानी पहुंचाने की योजना पर काम हो रहा है. सदर प्रखंड के 76 वार्डों में नल का जल पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है. पूर्व में 10 पंचायतों के 42 वार्डों में काम को पूरा किया गया था. इसके बाद 36 अन्य योजनाओं को पूरा किया गया है.
विभाग के आदेशानुसार 42 पेयजल पहुंचाने की योजनाएं पीएचइडी को हस्तांतरित की गयी हैं. इस पर टेंडर के बाद काम शुरू होगा. प्रखंड के अधिकारियों को शेष सात पंचायतों के 54 वार्डों के 65 योजनाओं को पूरा करना है.
1795 घरों का निर्माण करा लिया गया है पूरा
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सदर प्रखंड में 1954 लोगों को मकान बनाने के लिए रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. इनमें से 1795 घरों का निर्माण पूरा करा लिया गया है. सदर प्रखंड बीडीओ ने कहा कि आवास सहायकों को टारगेट देकर काम को पूरा किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जो घर अभी अधूरे बने हैं इनमें से अधिकतर के लाभुक दूसरे शहरों में पलायन कर गये हैं. जल्द आवास निर्माण करने का लक्ष्य पूरा किया जायेगा. बताया गया कि नाली गली की 135 योजनाओं में से 107 को पूरा कर लिया गया है.
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनार व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक में डीडीसी सावन कुमार, सदर एसडीओ अनु कुमार, बीडीओ कुमार शैलेन्द्र, सीओ, सभी पंचायत सचिव, आवास सहायक आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें