पकरीबरावां : प्रखंड मुख्यालय के कई टोलों में बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. आलम यह है कि आज भी लोग घुटने भर पानी को पार कर बाजार आ रहे हैं. मुहल्ले के कई घरों में गंदा पानी के घुस गया है. इसके कारण महिलाओं को चौकी पर बैठ कर खाना बनाना पड़ता है. इसके कारण महामारी फैलने की भी संभावना प्रबल हो गयी है. बावजूद स्थानीय पदाधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. बारिश के जमा पानी में नाली व शौचालयों का पानी मिल जाने से इससे गंध में उठने लगी है.
गौरतलब है कि 6 जुलाई को स्थानीय सांसद के नागरिक अभिनंदन के दौरान ग्रामीणों की शिकायत के निवारण के लिए नवादा-जमुई मुख्य पथ पर ग्रामीणों के साथ बैठ गये. उसी दौरान स्थानीय पदाधिकारी बीडीओ व सीओ ने 24 घंटे के अंदर हर हाल में गंदे पानी की निकासी कराने का आश्वासन दिया. पांच दिन बीतने के उपरांत कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. इधर, प्रखंड भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि 24 घंटे के अंदर जल जमाव का समाधान नहीं किया गया, तो प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड परिसर में अनिश्चितकालीन आमरन अनशन किया जायेगा.