नवादा : बिहार में नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में माधवबिगहा गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक जीप और एक हाईवा की टक्कर में तीन बारातियों की मौत हो गयी. जबकि, पांच अन्य यात्री घायल होगये. घायलों को जिला सदर अस्पताल ले जाया गया है.
मुफस्सिल थाने के अवर निरीक्षक कमल देव प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर हुए इस हादसे में मरने वालों में नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ निवासी सोनू कुमार (10), पड़ोसी राज्य झारखंड के बोकारो निवासी रेशमी देवी (50) और रामगढ़ निवासी सोहनलाल खत्री (55) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उक्त बारात रजौली से अहियापुर जा रही थी.