नरहट (नवादा) : लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को स्थैतिक निगरानी दल के दंडाधिकारी अमित कुमार, उड़नदस्ता टीम के दंडाधिकारी महेश प्रसाद सिंह व पुलिस पदाधिकारी राम परिखा सिंह ने नरहट थाने के सामने सिरदला-हिसुआ मुख्य मार्ग पर वाहनों की जांच की. इस दौरान नरहट की ओर आ रहे एक सफेद रंग की स्काॅर्पियो (बीआर 21बी 4674) को जांच के लिए रुकवाया गया.
Advertisement
स्काॅर्पियो से चार लाख 89 हजार रुपये किये जब्त
नरहट (नवादा) : लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को स्थैतिक निगरानी दल के दंडाधिकारी अमित कुमार, उड़नदस्ता टीम के दंडाधिकारी महेश प्रसाद सिंह व पुलिस पदाधिकारी राम परिखा सिंह ने नरहट थाने के सामने सिरदला-हिसुआ मुख्य मार्ग पर वाहनों की जांच की. इस दौरान नरहट की ओर आ रहे एक सफेद रंग की स्काॅर्पियो (बीआर […]
एसएसटी टीम के दंडाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि तलाशी के क्रम में स्काॅर्पियो की बीचवाली सीट पर बैठा एक व्यक्ति काले रंग के गमछे में पैसे को बांध कर उसके ऊपर बैठा हुआ था, जबकि दूसरे ने पेंट की जेब में पैसे रखे थे.
नवादा लोकसभा क्षेत्र 39 के व्यय प्रेक्षक जी नागराजू व आरपी आवागमन के साथ सहायक व्यय प्रेक्षक उपेंद्र कुमार व रजनीश रंजन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान नरहट थाने पहुंचे. उन्होंने जब्त किये गये रुपये के बारे में पूछा और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अमित कुमार ने बताया कि जब्त रुपये की गिनती की गयी, तो कुल चार लाख 89 हजार रुपये पाये गये. साथ में तीन मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं.
इस मामले की कागजी प्रक्रिया पूरी कर नरहट थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास से रुपये जब्त किये गये उनमें विनोद कुमार यादव नालंदा के वेन थाना क्षेत्र के गांव उसरी पर का रहनेवाला है, जबकि दूसरा जितेंद्र कुमार यादव वेन थाना क्षेत्र के रामगंज गांव का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement