नवादा नगर : बूथों पर गड़बड़ी करनेवालों पर खूब डंडे चलेंगे. प्रशासन ने सख्ती के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर लिया है. उक्त बातें एसपी हरि प्रसाथ एस ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए कहा. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों व चुनाव में किसी प्रकार से गड़बड़ी करनेवालों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए हर प्रकार की कार्रवाई करें. किसी भी बूथों पर चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए 211 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं, जो सात से आठ बूथों की मॉनीटरिंग करेंगे.
BREAKING NEWS
गड़बड़ी करनेवालों को नहीं बख्शा जायेगा : एसपी
नवादा नगर : बूथों पर गड़बड़ी करनेवालों पर खूब डंडे चलेंगे. प्रशासन ने सख्ती के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर लिया है. उक्त बातें एसपी हरि प्रसाथ एस ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए कहा. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों व चुनाव में किसी प्रकार से गड़बड़ी करनेवालों पर सख्ती […]
सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनकी जिम्मेदारी बताते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दिया गया. हरिश्चंद्र स्टेडियम के मैदान में बनाये गये बड़े पंडाल में डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से इन अधिकारियों को दिशा- निर्देश देते हुए आयोग के निर्देशानुसार काम करने को कहा. विधानसभा के अनुसार रजौली के 42, हिसुआ विधानसभा के 44, नवादा के 42, गोविंदपुर के 38 तथा वारिसलीगंज के 45 सेक्टर अधिकारियों को वाहन व पुलिस बल के साथ बूथों के लिए रवाना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement