नवादा : मंगलवार को डीआरडीए सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार व एसपी हरि प्रसाथ की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन को लेकर संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस टीम के साथ समीक्षा की गयी.
Advertisement
आचार संहिता की निगरानी का फरमान जारी
नवादा : मंगलवार को डीआरडीए सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार व एसपी हरि प्रसाथ की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन को लेकर संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस टीम के साथ समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा […]
समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एफएसटी व एसएसटी द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघनकर्ता पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें.भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेस नोट जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता का पालन करना हम सभी नागरिकों का कर्तव्य व दायित्व है.
एसएसटी अपने कार्य व दायित्व का निर्वहण करेंगे. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस, उप विकास आयुक्त सावन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा, एसडीपीओ रजौली तथा नवादा, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, भूमि उपसमाहर्त्ता रजौली विमल कुमार सिंह, सभी थानाध्यक्ष, सभी अंचलाधिकारी सभी बीसीओ आदि शामिल थे.
वाहन जांच जरूरी : थानास्तर पर प्रतिदिन प्रतिवेदन मुख्यालय को भेजे का निर्देश दिया गया है. कोई भी शिकायत आये उसका निष्पादन तुरंत करें. सि-विजिल के माध्यम से होने वाले शिकायतों का भी निबटारा करें. नाका लगा कर संबंधित टीम शराब, नकदी आदि की जांच करना सुनिश्चित करें.
वे अपने क्षेत्र के होनेवाले गैर कानूनी गतिविधि पर नजर रखेंगे.चेक पोस्ट आदि पर ऐसे वाहनों की जांच करेंगे. इसमें वोटर को लुभाने को राशि या अन्य आपत्तिजनक सामग्री (शराब, हथियार, भारी मात्रा में नकद) आदि ले जाने पर किसी वाहन से बड़ी मात्रा में नकद राशि पकड़ा जाता है तो उसपर निर्वाचन नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई कर जब्ती का वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे.
मतदाताओं को लुभाने के लिए आपत्तिजनक सामग्री या कपड़ा, शराब आदि वितरण करने वाले अभ्यर्थी पर भी कड़ी निगाह रखेंगे.उक्त गतिविधि की वीडियोग्राफी करा कर व्यय अनुश्रवण कोषांग तथा आदर्श आचार संहिता कोषांग को अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे.
कोड ऑफ कंडक्ट पर रखें नजर
निजी भवनों पर बैनर, पोस्टर बिना अनुमति के लगाने पर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन माना जायेगा. पब्लिक पैलेस, प्रोपर्टी, वाहन का एमवीआइ एक्ट के अनुसार उल्लंघनकर्ता पर कार्रवाई की जायेगी.
चुनाव प्रचार में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में वीआइपी का आगमन होगा. इसको लेकर स्थल चिह्नित करने, हेलीपैड का स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, बिजली विभाग व भवन विभाग द्वारा सभा स्थल को अनापत्ति प्रमाण पत्र 36 घंटे के अंदर उपलब्ध करायेंगे.
लाइसेंसी आर्म्स जमा कराने का निर्देश
पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ ने कहा कि लाइसेंसी आर्म्स को शीघ्र जमा करायें.राजनीतिक दलों के द्वारा सभा स्थल, जुलूस, पार्टी कार्यालय खोलने,वाहन परिचालन आदि की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे. उन्होंने कहा कि 107 के प्रस्ताव का नोटिस तामिला अभियान चलाकर करें.रामनवमी व होली का पर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था को कायम रखें.
लगभग 250 भेद टोला को चिह्नित किया गया है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाधिकारी को प्रतिदिन इन टोलों में भ्रमण कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
प्रत्याशियों के चुनावी अकाउंट पर रहेगी नजर
अभ्यर्थी के नाम पर या एजेंट के साथ खुलेगा ज्वाइंट खाता
मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार आदर्श आचार संहिता का पूर्णत: पालन करने के लिए व्यय अनुश्रवण कोषांग से संबंधित जिले के सभी बैंकर्स के साथ समीक्षा की गयी.
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन शत प्रतिशत किया जाना है. बैंकों द्वारा अभ्यर्थी का खाता नामांकन के एक दिन पहले खोला जाना है.
अभ्यर्थी के नाम पर या एजेंट के साथ ज्वाइंट खाता खुलेगा. उन्होंने कहा कि सभी बैंक अभ्यर्थी के सुविधा प्रदान करने के लिए अलग से एक काउंटर खोलेंगे, ताकि अभ्यर्थी को कोई समस्या न हो. अभ्यर्थी द्वारा 10 हजार रुपये से अधिक नकद राशि की निकासी को चेक या आरटीजीएस के माध्यम का प्रयोग करेंगे.
सभी बैंक अभ्यर्थी द्वारा खर्चा का पल-पल की जानकारी रखेंगे ताकि एकाउंट स्टेटमेंट एक्स फर्नीचर ऑब्जर्बर को उपलब्ध कराया जा सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करने में सभी बैंकर्स सहयोग प्रदान करेंगे एवं व्यय अनुश्रवण कोषांग से संबंध बनाये रखेंगे.
उन्होंने सभी बैंकर्स द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया ताकि किसी प्रकार की सूचना आदान-प्रदान किया जा सके. इस बैठक में व्यय अनुश्रवण कोषांग पदाधिकारी पंकज कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार व सभी बैंक के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement