Advertisement
नवादा : पुलिस को चकमा देकर उम्रकैद की सजा भुगत रहा बंदी फरार
नवादा जेल से पेरोल पर घर आया था रहीश भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए मिला था पेरोल नवादा : नवादा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा बंदी रहीश राजवंशी पेरोल पर छूट कर घर आया, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. यह घटना रविवार को उस समय […]
नवादा जेल से पेरोल पर घर आया था रहीश
भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए मिला था पेरोल
नवादा : नवादा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा बंदी रहीश राजवंशी पेरोल पर छूट कर घर आया, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. यह घटना रविवार को उस समय हुई जब कैदी घर में शौच करने गया. वह शौचालय के अंदर से पीछे के रास्ते से फरार हो गया. इस मामले में एसपी हरि प्रसाथ एस ने नगर थाना इंस्पेक्टर से रिपोर्ट मांगी है.
2003 में नेहालुचक मुखिया कारू यादव की अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में कादिरगंज ओपी के अषाढ़ी गांव निवासी रहीश राजवंशी को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी. इसके बाद से वह नवादा मंडल कारा में सजा काट रहा था. तीन दिनों पूर्व वह कोर्ट से आग्रह कर पेरोल छुट्टी पर घर आया था. उसके साथ सुरक्षा गार्ड भी लगाया गया था.
शौचालय के बाहर इंतजार करते रह गये सिपाही
फरार कैदी रहीश राजवंशी के साथ रहे प्रभारी एसआइ सुलेमान हेब्रन ने बताया कि वह सुबह करीब चार बजे शौच जाने की बात कह सुरक्षाकर्मियों के साथ घर के अंदर बने शौचालय में गया. शौचालय के दौरान साथ रहे सिपाही शौचालय के बाहर इंतजार करते रह गये और वह शौचालय के अंदर से पीछे के रास्ते से निकल कर फरार हो गया. काफी देर तक उसके नहीं निकलने पर सिपाही ने दरवाजा खुलवाया, तो देखा कि वह फरार हो चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement